राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल है। इस आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ रहा है। भारत के कई सेक्टर्स की कंपनियां भी आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुकी हैं। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी हुआ था। हालांकि, अब कंपनियों ने एक बार फिर पटरी पर आना शुरू कर दिया है और अपनी नई गाड़ियां भी लांच करनी शुरू कर दी हैं। इस राह में निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Magnite का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
कॉम्पैक्ट SUV Magnite का प्रोडक्शन शुरू :
दरअसल, ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जानकारी देते होते हुए बताया कि, हमने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Magnite का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसी दौरान कंपनी ने इसके फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी दी है। हाल ही में ओरागडम प्लांट में इस गाड़ी को तैयार करते समय पहली यूनिट को रोलआउट किया गया। नई इस SUV के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं।
निसान Magnite के फीचर्स :
रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
कंपनी ने इस SUV में नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 72hp की पावर जनरेट करेगा।
नई SUV का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
नई SUV के हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो, 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिग गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन 95hp की पावर जनरेट करेगा।
इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है।
इस SUV में चारों तरफ कैमरा दिया गया है, जो चारों तरफ का व्यू देगी। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
SUV में डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस SUV में व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (VDC) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (HAS), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे खास जरूरी फीचर भी दिए हैं।
इस के टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
कंपनी ने इस नई Magnite में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया जाएगा।
Magnite में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
नई Magnite की लांचिंग :
बताते चलें, ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपनी नई Magnite कार को दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस SUV को 4 वेरिएंट में लांच करेगी और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से शुरू हो कर 7.5 लाख रुपए तक जाएगी। इन वेरिएंट के नाम निम्लिखित हैं।
निसान Magnite XE
निसान Magnite XL
निसान Magnite XV (हाई)
निसान Magnite XV (प्रीमियम)
नोट : कंपनी यह कार डीजल इंजन में लॉन्च नहीं करेगी।
कंपनी के MD और CEO ने बताया :
कंपनी के MD और CEO बीजू बालेंद्रन ने बताया कि, 'नई SUV को पूरी तरह भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें ह्यूमन सेंट्रिक इंजीनियरिंग का उपयोग किया गया है। यह मॉडल निसान मोटर्स के निसान नेक्स्ट स्ट्रेटजी का हिस्सा है। निसान ने इसे भारत के साथ-साथ ग्लोबर मार्केट के लिए तैयार किया है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।