काम आया मस्क का शिगूफा!, तेलंगाना के मंत्री ने किया इनवाइट, ट्विटर पर मचा द्वंद

एलन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिये भारत में उनकी कंपनी की कारों को लेकर नई बहस को जन्म दिया है जिसके सिलसिलेवार नतीजे आने शुरू हो गए हैं।
एलन मस्क शिगूफा छोड़ने में सफल! केंद्र सरकार को बनाया निशाना, तो तेलंगाना के मंत्री ने आग में डाला घी!
एलन मस्क शिगूफा छोड़ने में सफल! केंद्र सरकार को बनाया निशाना, तो तेलंगाना के मंत्री ने आग में डाला घी!Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स –

  • एलन मस्क शिगूफा छोड़ने में सफल!

  • तेलंगाना के मंत्री ने आग में डाला घी!

  • मस्क ने केंद्र सरकार को बनाया था निशाना

राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया का दंगल मैदान बन चुकी सोशल नेटवर्क कंपनी ट्विटर के सोशल नेटवर्क पर टेस्ला इंक. के सीईओ एलन मस्क का छोड़ा गया शिगूफा काम करता नजर आ रहा है। भारत में अपनी शर्तों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle-EV/ ईवी) बेचने का सपना संजोने वाले एलन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिये भारत में उनकी कंपनी की कारों को लेकर नई बहस को जन्म दिया है जिसके सिलसिलेवार नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

क्या कहा था मस्क ने? –

विदेश में अपनी संकरी टनल के लिए सराहे-दुत्कारे जा रहे एलन मस्क (Elon Musk) ज्यादातर मुद्दों को तूल देने के लिए भी खासे मशहूर रहे हैं। विदेशियों ने Elon Musk की 'वेगास लूप' सुरंग को डेथ ट्रैप बताया है।

मतलब मौत का जाल बुनने के आरोपों से घिरे मस्क ने कंपनी टेस्ला की भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लॉन्चिंग के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी। मस्क ने इस बारे में अपनी राय का इजहार करते हुए रिप्लाई ट्वीट में बताया कि; अभी भी सरकार के साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

एलन मस्क शिगूफा छोड़ने में सफल! केंद्र सरकार को बनाया निशाना, तो तेलंगाना के मंत्री ने आग में डाला घी!
टेस्ला (Tesla) पर एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर यूजर को सुनाया फैसला
एलन मस्क शिगूफा छोड़ने में सफल! केंद्र सरकार को बनाया निशाना, तो तेलंगाना के मंत्री ने आग में डाला घी!
Elon Musk का 'नया प्रोजेक्ट' या 'मौत का जाल' ?

क्यों कहा था मस्क ने? –

दरअसल एलन मस्क (@elonmusk) को संबोधित एक ट्वीट में प्रणय पाथोले नाम के ट्विटर हैंडल से भारत में टेस्ला वाहन की लॉन्चिंग से जुड़ा सवाल किया गया था। यूज़र ने पूछा था कि;

यो @एलन मस्क

टेस्ला की भारत में लॉन्चिंग के बारे में कोई और अपडेट? वे बहुत बढ़िया हैं और दुनिया के हर कोने में रहने के लायक हैं!

बाजार से वापस बुलाई कारें –

एलन मस्क भारत में साल 2019 से इलेक्ट्रिक कारों को बेचने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनका सपना साल 2022 तक हकीकत में साकार नहीं हो पाया है।

उधर अमेरिकी सड़क सुरक्षा नियामक की जानकारी के मुताबिक टेस्ला इंक (Tesla Inc (TSLA.O/टीएसएलए.ओ)) अपनी 475,000 से अधिक मॉडल 3 (Model 3) और मॉडल एस (Model S) टाइप इलेक्ट्रिक कारों को बाजार से वापस बुला रहा है।

कारों के रियरव्यू कैमरा (Rearview camera) और ट्रंक (Trunk) संबधी कारणों से दुर्घटना की संभावना है। इस कारण टेस्ला इंक (Tesla Inc) इन कारों को वापस बुलाएगा। यूएस रोड सेफ्टी रेगुलेटर ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

एलन मस्क शिगूफा छोड़ने में सफल! केंद्र सरकार को बनाया निशाना, तो तेलंगाना के मंत्री ने आग में डाला घी!
टेस्ला (Tesla) को बाजार से क्यों वापस बुलाना पड़ीं इतनी सारी इलेक्ट्रिक कार?

मस्क का ट्वीट फिर क्यों सुर्खियों में? –

पहले प्रणय पाथोले के ट्वीट, फिर उस पर एलन मस्क के ट्विटर रिप्लाई के उपरांत ट्विटर पर मचे घमासान के बाद भारत में तेलंगाना राज्य के इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मिनिस्टर (Industry & Commerce Minister of Telangana state) यानी उद्योग और वाणिज्य मंत्री के ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है।

तेलंगाना के मंत्री का ट्वीट -

तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री केटी रामा राव (KT Rama Rao-KTR/केटीआर) के ट्विटर हैंडल (KTR @KTRTRS) से किये गए ट्वीट में एलन मस्क को उनके राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है।

केटीआर के ट्वीट में दर्ज है कि; हे एलन, मैं भारत में तेलंगाना राज्य का उद्योग और वाणिज्य मंत्री हूं। भारत/तेलंगाना में दुकान स्थापित करने की चुनौतियों के माध्यम से काम करने में टेस्ला के साथ साझेदारी करने में खुशी होगी। हमारा राज्य सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स में चैंपियन है और भारत में शीर्ष पायदान का बिजनेस डेस्टिनेशन है।

दबाव का प्रयास -

अंतरिक्ष की सैर के सपने ले लेकर जमीन के भीतर सुरंग में सफर शुरू करने वाले मस्क ने हमेशा दुनिया का चौंकाया है। दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के जरिये लेनदेन का नया खाका बुनने में लगे एलन मस्क की भारत में आधुनिक कारों के बड़े बाजार भी नजर है।

मार्केट के जानकारों के अनुसार इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क कम करने का दबाव बनाकर लगातार मांग करने वाले एलन मस्क ने इसी कड़ी में ट्विटर के जरिये भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है। अपने ट्वीट के जरिये उन्होंने भारतीय सरकार पर निशाना साधा था।

ट्विटर पर घमासान -

अब ट्विटर के मंच पर पक्ष-विपक्ष में मचे घमासान को देखकर तो यही लगता है कि एलन मस्क अपने छोड़े गए शिगूफा को कामयाब बनाने में सफल रहे। कोई टेस्ला का पक्ष ले रहा है तो कोई एलन मस्क के विरोध में है। ट्विटर यूज़र फैक्ट्स ने तेलंगाना के मंत्री को उनका वादा याद दिलाते हुए ट्वीट किया है।

ट्विटर यूजर ने मंत्रीजी को याद दिलाया है कि; खुले मंच पर वादा करने के बाद भी 4 साल में वारंगल बस स्टैंड को ठीक नहीं कर पाए। यूजर ने लिखा है कि; आप भारत में केवल 'दुकान' स्थापित कर सकते हैं जबकि भारत सरकार विनिर्माण/असेंबली इकाई की तलाश में है। इसलिए अपनी सीमाएं जानें और वारंगल बस स्टैंड को ठीक करें जिसका आपने वादा किया है।

Mercedes Maybach -

इसी तरह क्रिशनकेटीआरएस (krishanKTRS @krishanKTRS) ने सवाल भरे अंदाज में ट्वीट किया है।

@krishanKTRS ने पूछा है कि, क्या यह मर्सिडीज मेबैक भारत में बनी है ?? इस बड़े आदमी की Mercedes Maybach S650 की इंपोर्ट ड्यूटी कितनी थी?? पाखंड अपने सबसे अच्छे रूप में!

खैर ट्विटर के मंच पर ट्विटरातियों की राय भले जो भी हो, सच यह भी है कि; एलन मस्क टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम करने की लगातार मांग कर रहे हैं। टेस्ला की इस, मांग का भारत में स्थानीय ईवी कंपनियों ने भी विरोध किया है।

गडकरी का सुझाव -

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी टेस्ला को भारत में मेड-इन-इंडिया कार बेचने पर ध्यान देने की सलाह दे चुके हैं। जिस पर अमल करने मस्क भारत में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने से पहले स्थानीय बाजार में यह चेक करना चाहते हैं कि उनकी इम्पोर्टेड कारों के लिए भारत कितना सुरक्षित बाजार है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने तीन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है। क्रिप्टो मार्केट में उन्होंने कितना निवेश किया है इसका खुलासा नहीं हो सका है।

डिस्क्लेमर आर्टिकल मीडिया एवं एजेंसी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com