ऑटोमोबाइल। पिछले सालों के दौरान ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रदर्शन काफी खराब रहने के बाद इस साल लगभग सभी कंपनियां एक से एक वाहन लांच कर रही हैं या तो अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रिलांच कर रही हैं। जिससे वह अपने पिछले सालों में हुए नुकसान की भरपाई कर सकें। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भी कई लग्जरी कार लॉन्च की है। वहीं, अब कंपनी ने मई में एक और लग्जरी कार लांच करने की जानकारी दी है। बता दें, कंपनी इसे 'C-क्लास AMG' नाम से लांच करेगी। फ़िलहाल कंपनी ने इसका टीज़र लांच किया है।
Mercedes Benz की नई कार होगी लांच :
दरअसल, महंगी कार निर्मित करने वाली वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने अपनी नई कार 'C-क्लास AMG' को लांच करने की जानकारी देते हुए इसके फीचर्स और कीमत की भी जानकारी दी है। कंपनी इसे 10 मई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में यह काफी अट्रेक्टिव और दमदार नजर आरही है। क्योंकि, कंपनी ने इसे E-क्लास और टॉप-ऑफ-द-लाइन के करीब लाने के लिए इसमें कई लग्जरी फीचर्स बढ़ाए हैं साथ ही इसे कई तरह से अपडेट किया है।
C-क्लास AMG के फीचर्स :
चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं।
C-क्लास AMG में ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक व्हील्स को भी शामिल किया गया है।
कार में पीछे की तरफ ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
कार का डायमेंशन देखे तो, यह कार 4,793mm लंबी, 1,446mm ऊंची और 2,033mm चौड़ी है।
C-क्लास AMG का व्हीलबेस 2,865mm है।
नई मर्सिडीज-बेंज C-क्लास में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है।
इस कार में सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए है।
इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें कई एयरबैग और ड्राइवर अस्सिस्टेंट सिस्टम भी दिए गए है।
यह कार 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
इसमें 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।
AMG का इंजन :
कंपनी AMG को 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन दे सकती है, जो ट्विन-स्क्रॉल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्पीडशिफ्ट DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें, कंपनी द्वारा इस कार की कीमत की जानकारी लांच के समय ही दी जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।