Maruti Suzuki ने इतने कम समय में बेची 2.5 करोड़ कारें
Maruti Suzuki ने इतने कम समय में बेची 2.5 करोड़ कारेंKavita Singh Rathore -RE

Maruti Suzuki ने इतने कम समय में बेची 2.5 करोड़ कारें, बना ये बड़ा रिकॉर्ड

Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में 25 मिलियन यानी की ढाई करोड़ कारें बेचने का कारनामा किया है। सामने आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti Suzuki डोमेस्टिक सेल्स आसमान छू रही है।
Published on

ऑटोमोबाइल। भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी 'मारुति सुजुकी' (Maruti Suzuki) इन दिनों सेल के मामले में अव्वल दर्जे की नजर आ रही है। आपको बता दें कि भारत में सस्ते और किफायती रेंज के वाहनों को बेचने के लिए मशहूर कंपनी ने एक नया आंकड़ा छू लिया है। दरअसल ताजा आंकड़ों के मुताबिक मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में 25 मिलियन यानी की ढाई करोड़ कारें बेचने का कारनामा किया है। सामने आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 'मारुति सुजुकी' (Maruti Suzuki) डोमेस्टिक सेल्स आसमान छू रहा है और कंपनी देश के सभी यूजर्स का दिल जीतने में कामयाब रही है।

Maruti Suzuki दिल जीतने में हुई कामयाब :

जानकारी के लिए बता दें कि, Maruti Suzuki कंपनी की शुरुआत 1982 में ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट के तहत हुई थी। जिसमें सुजुकी और मारुति ने एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया था। इसके बाद साल 1983 में पहली बार बाजार में मारुति 800 कार देखने को मिली थी। इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी का कारोबार बढ़ता ही चला गया गया और साल 2012 में कंपनी ने देश में एक करोड़ कारें बेचने का आंकड़ा छू लिया था। खास बात यह रही कि मारुति 800 से लेकर करोड़ों कारें बेचने का यह आंकड़ा पूरे 40 साल में पूरा हुआ है।

साल 2010 से आई ये नई कारें :

मारुति सुजुकी ने साल 2010 में पहली बार CNG मॉडल को पेश किया था। इसके बाद से धीरे-धीरे कंपनी हाइब्रिड और CNG मॉडल की कारों के करीब 21 लाख वेरिएंट बेच चुकी है। अगर मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो कंपनी 17 मॉडल्स की कारें बेच रही है। इनमें Brezza, Swift, Swift Dzire, Ertiga, Baleno, Alto 800, Wagon R, Alto K10, Celerio, Eeco, XL6, S-Presso, Ignis, Ciaz, Eeco Cargo और Grand Vitara जैसी सभी कारें शामिल है।

इस साल लॉन्च हुई 5 डोर कार :

आखिर में आपको यह भी बताते चलें कि इस साल 2023 में शुरू हुए ऑटो एक्सपो के दौरान भी कंपनी ने अपने हाइब्रिड मॉडल को पेश करते हुए एक नया यूजर बेस बनाने का प्लान बनाया है। वहीं ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को पेश किया है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी एसयूवी सेगमेंट में भी दबदबा बनाने के लिए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत कर रही है। हाल ही में लॉन्च हुई 5 डोर Jimny और Fronx भी यूजर्स को बड़ी पसंद आ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com