Mahindra XUV300 का नया वेरिएंट Turbo Sport भारत में लांच
Mahindra XUV300 का नया वेरिएंट Turbo Sport भारत में लांचSocial Media

Mahindra XUV300 की लोकप्रियता को देख कंपनी ने लॉन्च किया नया वैरिएंट 'TurboSport'

Mahindra की XUV300 SUV की बढ़ती डिमांड को देखकर वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने अब इसका एक और नया वैरिएंट Mahindra XUV300 TurboSport (टर्बोस्पोर्ट) लॉन्च कर दिया है।
Published on

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहे थे और काफी समय तक न ही किसी वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां अपनी नई कारें लांच कर रही हैं या पुरानी गाड़ियों को अपडेट कर रिलांच करने का तरीका अपना रही है। कंपनियों की यह ट्रिक काफी कारगर साबित हो रही है, इसका अंदाजा आप वाहन निर्माता कंपनी Mahindra की XUV300 से लगा सकते है, क्योंकि इसकी बढ़ती डिमांड को देखकर कंपनी ने अब इसका एक और नया वैरिएंट Mahindra XUV300 TurboSport (टर्बोस्पोर्ट) लॉन्च कर दिया है।

Mahindra XUV300 TurboSport की कीमत :

यदि आप Mahindra कंपनी के वाहन पसंद करते हैं तो जान लें, कंपनी ने अपनी ऑल न्यू SUV XUV300 TurboSport भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें, कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपये तय की है। हालांकि, इसके अलग अलग वैरिएंट के हिसाब से इन कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा। इसे 3 कलर और 3 ट्रिम ऑप्शन में उतारा गया है।

Mahindra XUV300 TurboSport का इंजन :

Mahindra ने अपनी इस नई SUV में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। जो कि, 130hp और 230Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा यह SUV 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। SUV में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा काफी फीचर्स देखने को मिलेंगे। रैली-स्पेसिफिकेशन वाली सुपर XUV300 से इंस्पायर्ड महिंद्रा के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट में कस्टमर को एडवांस स्पोर्टी फील मिलेगा।

Mahindra XUV300 TurboSport के फीचर :

  • स्टैंडर्ड वर्जन की तरह टर्बोस्पोर्ट एडिशन में महिंद्रा का नया ट्विन पीक लोगो मिलेगा।

  • इसमें हैलोजन हेडलैंप, LED DRL, LED टैल लैंप और डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है।

  • इसके नए सभी वेरिएंट पेट्रोल पर ही वर्क करेंगे।

  • 6 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन वाली SUV 5 सेकंड में 0 से 60 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है।

  • इंटरीयर की बात करें तो कार में आपको 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB, AUX कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी मिलेगी।

  • इन्फोटेंनमेंट सिस्टम को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट कर ने की सुविधा दी गई है।

  • इस कार में दिया डैशबोर्ड ब्लैक और बीज कलर का है।

  • इस कार में दिए डैशबोर्ड में सनग्लास होल्डर, आर्मरेस्ट स्पेस में मोबाइल और टैबलेट होल्डर, चारों दरवाजों में बॉटल होल्डर और सेकेंड रो में फ्लैट फ्लोर दिया गया है।

  • रियर सेंसर और कैमरा की मदद से आप स्मूथली अपने व्हीकल को पार्क कर सकेंगे।

  • इस कार में एक खासियत यह भी है कि, इसमें ड्राइवर सीट को 6 डिफरेंट तरीकों से एडजस्ट करने की सुविधा है।

  • कस्टमर के कन्विनिएंट के हिसाब से SUV कम्फर्ट, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड का ऑप्शन दे रही है।

  • कार के फर्स्ट रो में 2 और सेकेंड रो में 3 लोगों की सीटिंग की व्यवस्था है।

  • सरकार द्वारा निर्धर्तिक किए गए नियम के मुताबिक, इस कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं।

  • इस कार में आपको 4 डिस्क ब्रेक और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com