Mahindra ने जारी किया अपनी अपकमिंग नई SUV का ऑफिशियल टीजर

भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra (महिंद्रा) ने अपनी आल न्यू अपकमिंग नई SUV का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। जिसमें आपको महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने को मिलेगी।
Mahindra ने जारी किया अपनी अपकमिंग नई SUV का ऑफिशियल टीजर
Mahindra ने जारी किया अपनी अपकमिंग नई SUV का ऑफिशियल टीजर Social Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण कुछ महीनों से लगातार ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री पूरी तरह थम गई थी। न मार्केट में कोई वाहन लांच हुआ और न ही किसी वाहन की बिक्री हो सकी थी, लेकिन साल के अंत तक धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियों ने वाहन लांच करने की जो रफ़्तार पकड़ी है वो अब तक नहीं थम रही है। कंपनियों ने लगातार वाहन लांच किए हैं और करती जा रही हैं। इसी कड़ी में भारत की बहुचर्चित कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी आल न्यू अपकमिंग नई SUV का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है।

अपकमिंग SUV का ऑफिशियल टीजर जारी :

दरअसल, Mahindra ग्रुप लगातार अपने वाहन लांच करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग नई SUV का ऑफिशियल टीजर जारी किया है। वह कंपनी की ही पुरानी SUV Scorpio का नया 2022 मोडल होगा। आजकल कंपनियों में अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रीलांच करने का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि कंपनी ने इस SUV के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी की यह नई SUV Scorpio 2022 ही होगी। जिसका कोडनेम Z101 दिया गया होगा।

अमिताभ बच्चन को किया साइन :

खबरों की मानें तो, Mahindra ग्रुप ने इस नई जनरेशन की Scorpio 2022 के नए टीज़र के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को साइन किया है। क्योंकि, सामने आये इस टीजर वीडियो में आपको अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि, 'नई SUV (कोडनेम Z101) को मुंबई में महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) द्वारा डिजाइन किया गया है। इसका प्रोडक्शन चेन्नई के पास महिंद्रा रिसर्च वैली (M.R.V.) की स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी में किया जा रहा है।

कोडनेम Z101 या नई Scorpio का डिजाइन :

  • नई Scorpio बाहर की तरफ से पहले की तरह नहीं दिखेगी यह अब पूरी तरह नई डिजाइन की होगी।

  • टीज़र में नई एसयूवी में सिक्वेंशियल टर्न इंडीकेटर्स के साथ ड्यूल चैंबर LED हैडलैंप को देखा जा सकता है।

  • टीज़र में नए C-साइज के LED DRL और LED फॉग लैंप भी दिखाई दिए हैं।

  • इसे ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके एक्स्टीरियर में कई नए बदलाव होने की पूरी उम्मीद है।

  • नई स्कॉर्पियो को फुल LED लाइटिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, ऑटो इंजन आइडल-स्टार्ट-स्टॉप, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार जैसे नए फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com