ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गईं थीं। उस दौरान पूरे मार्केट में न कोई वाहन लांच हुए और न कोई वाहन की बिक्री हुई थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे करके सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी तरह पटरी पर आ गईं। इसका मुख्य कारण यह था कि, ऑटो कंपनियां पिछले कुछ समय में बहुत ही तेजी से वाहन लांच करने में जुटी रहीं। वहीं, अब देश की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को मुनाफा हुआ है।
Mahindra ग्रुप के ताजा आंकड़े :
दरअसल, भारत की बहुचर्चित कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार, कंपनी का प्रदर्शन चौथी तिमाही में शानदार रहा है। क्योंकि, इस दौरान कंपनी का मुनाफा 17% की बढ़त दर्ज करते हुए 1,167 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जबकि, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यही आंकड़ा 998 करोड़ रुपए था। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू की बात की जाए तो इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 28% बढ़ा है और इस प्रकार यह 17,124 करोड़ रुपए पर जा पंहुचा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि इ यह आंकड़ा 13,356 करोड़ रुपए का था।
कंपनी का कहना :
कंपनी द्वारा आंकड़े जारी करते हुए कहा गया है कि, 'चौथी तिमाही में कंपनी की तिमाही UV वॉल्यूम में सालाना आधार पर 42% की ग्रोथ के साथ अब तक की सबसे तेज तिमाही बढ़त देखने को मिली है। कंपनी के बोर्ड ने 11.55 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की एबिटडा मार्जिन 14.64% से घटकर 11.36% पर आ गया है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।