Kia India ने 44 हजार से ज्यादा कारों को एयरबैग संबंधी खराबी के चलते किया रिकॉल
राज एक्सप्रेस। यदि आप के पास किआ (Kia) कंपनी की गाड़ी है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंडई के स्वामित्व वाली Kia India (किआ इंडिया) कंपनी ने अपनी 44 हजार से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि, कंपनी ने इन कारों को कुछ तकनीकी खराबी के चलते वापस बुलाया है। खबरों के अनुसार, कंपनी द्वारा रिकॉल की गई सभी कारें हाल ही में लॉन्च हुई हैं।
Kia ने किया 44 हजार से ज्यादा कारों को रिकॉल
दरअसल, कई बार कारों में बिक्री के बाद कुछ कमियां या खराबी आ जाती है। जिसकी शिकायत ग्राहक कंपनी से करते है। कंपनी ग्राहकों की शिकायत सुनते हुए उनकी कारों को वापस बुलाकर उसमें सुधार कर देती हैं। इस प्रोसेस को रिकॉल करना कहते हैं। अब तक कई कंपनियां अपने वाहनों को रिकॉल कर चुकी हैं। वहीं, अब वाहन निर्माता कंपनी Hyundai के स्वामित्व वाली Kia India (किआ इंडिया) ने 44 हजार से अधिक कारों को रिकॉल किया है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, इन कारों में ग्राहक एयरबैग को लेकर समस्या आने की शिकायत कर रहे थे। इसलिए कंपनी ने अपनी 44,174 कारों को ठीक करने के लिए अमेरिका वापस बुला लिया है। कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी के लिहाज से ऐसा फैसला किया है।
क्या आई है समस्या ?
Kia India द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन सभी गाड़ियों में एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर में किसी भी संभावित गड़बड़ी की शिकायत मिली है। जिसकी जांच के लिए कंपनी ने इन कारों को वापस बुलाया है। अब कंपनी इन कारों की जांच करेगी और जो भी खराबी होगी उसे सही करेगी। हालांकि, ग्राहकों को अपनी गाड़ी लेकर डीलरशिप पर जाना होगा। वहां, उनकी गाड़ी में हो रही गड़बड़ को सुधार दिया जाएगा। बता दें इस बारे में कंपनी ने कहा है कि, 'रिकॉल की गई कारों को सही करवाने के लिए ग्राहकों को अपनी संबंधित डीलरशिप पर जाना होगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।