Kia India ने बढाई अपनी इलेक्ट्रिक कार 'EV6' की कीमत
Kia India ने बढाई अपनी इलेक्ट्रिक कार 'EV6' की कीमतSocial Media

Kia India ने बढाई अपनी इलेक्ट्रिक कार 'EV6' की कीमत

'किआ इंडिया' (Kia India) ने पिछले साल नवंबर में अपनी कार Kia Carens की कीमत बढाई थी। वहीँ, अब ठीक उसी तरह कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।
Published on

ऑटोमोबाइल। देश में जब भी कोई वाहन लांच किया जाता है, तब ही उसकी कीमत तय कर दी जाती है। आमतौर पर कारों की कीमत लॉन्च होने के बाद आगे चलकर चलकर घटती है, लेकिन कई बार कुछ कारों की कीमत डिमांड बढ़ने या किसी और कारण से बढ़ भी जाती है। देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में शुमार 'साऊथ कोरिया की कंपनी 'किआ इंडिया' (Kia India) ने पिछले साल नवंबर में अपनी कार Kia Carens की कीमत बढाई थी। वहीँ, अब ठीक उसी तरह कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।

Kia India ने बढाई 'EV6' की कीमत :

दरअसल, Kia India ने अपनी पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग की जानकारी दे चुकी है। कंपनी ने बताया था कि, यह कार की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसकी बुकिंग फिर से इसलिए शुरू की है क्योंकि, कंपनी ने इसकी कीमत में बदलाव कर दिया है। जबकि यह कार यानी EV6 जून 2022 में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने इसके लॉन्च के समय इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपए तय की थी। अब जब कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है तो, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत बढ़कर 60.95 लाख रुपए हो चुकी है।

क्यों बढाई कीमत :

बताते चलें, कंपनी ने भले इस कार की कीमत में 1 लाख रूपये की बढ़ोतरी करदी हो, लेकिन इसी के साथ कंपनी ने इस कार के दो वैरिएंट GT लाइन RWD और GT लाइन AWD भी लॉन्च किए है। इन कारों की रेंज सिंगल चार्ज पर 708Km बताई जा रही है। हालांकि, कंपनी ने कीमत बढ़ाने का कारण कार की बदती डिमांड को ही बताया है। 12 शहरों को 15 आउटलेट्स को बढ़ाकर 44 शहरों में 60 आउटलेट्स में बदलने की योजना बनाई है। साथ ही कंपनी 150kW हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क का विस्तार सभी 60 डीलरशिप में भी करेगी। पहला 150kW चार्जर पिछले साल जुलाई में गुरुग्राम में लगाया गया था।

Kia India के CEO ने बताया :

Kia India के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और CEO ताए-जिन पार्क ने बताया है कि, ''हम अपनी पहली प्रीमियम ईवी पेशकश, EV6 को मिली भारी प्रतिक्रिया को लेकर काफी प्रसन्‍न और उत्‍साहित हैं। इसने खुद को एक डिजाइन और टेक्‍नोलॉजी आश्‍चर्य के रूप में स्थापित किया है। लॉन्च के बाद से कई पुरस्कार जीते हैं। इलेक्‍ट्रीफिकेशन और सस्‍टेनेबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में EV6 ने अपने पहले ही साल में सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों शामिल होकर नया इतिहास बनाया है। हमें अधिक सस्‍टेनेबल भविष्य की ओर अग्रसर होने पर गर्व है। हम अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इस सेगमेंट को बढ़ाना जारी रखेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com