Kawasaki जल्द देगी नई Versys 650 के लांच की जानकारी, फिलहाल दे रही मौजूदा मॉडल पर डिस्काउंट

Kawasaki अपनी नई बाइक के लांच करने की जानकारी जल्द दे सकती है। कंपनी इस बाइक को Versys 650 नाम से लांच करेगी। फिलहाल कंपनी इस बाइक के मौजूदा मॉडल पर भरी डिस्काउंट दे रही है।
Kawasaki जल्द देगी नई Versys 650 के लांच की जानकारी, फिलहाल दे रही मौजूदा मॉडल पर डिस्काउंट
Kawasaki जल्द देगी नई Versys 650 के लांच की जानकारी, फिलहाल दे रही मौजूदा मॉडल पर डिस्काउंटSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में भले ही इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है, लेकिन लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाली इ-वाहनों को भी पसंद करना नहीं छोड़ रहे है। ऐसे में कई कंपनियां है जो अपने वाहन तेजी से लांच करने में जुटी है। इन्हीं कंपनियों में वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) का भी नाम शामिल है। क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपने एक स्कूटर को लांच करने की जानकारी दी थी। वहीं, अब Kawasaki ने अपनी एक दूसरी बाइक के लांच करने की जानकारी दी है। कंपनी इस बाइक को Versys 650 नाम से लांच करेगी। फिलहाल कंपनी इस बाइक के मौजूदा मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

मौजूदा Versys 650 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट :

यदि आप स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स लवर है और इस तरह की बाइक खरीदने का मन बना रहे है तो थोड़ा रुक कर वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) की नई बाइक Versys 650 का इंतज़ार कर लें। क्योंकि, कंपनी जल्द ही इसके लांच की जानकारी देने वाली है। हालांकि, अब तक इसके लांच से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही Versys 650 की लांचिंग डेट का खुलासा कर सकती है। बता दें, कंपनी मौजूदा Versys 650 मॉडल पर भारी डिसकाउंट दे रही है। बता दें, यदि आप मौजूदा Versys 650 खरीदते है तो आपको 70 हजार रूपये का भारी डिस्काउंट मिलेगा।

महीने के अंत में लांच हो सकती नई Versys 650 :

बताते चलें, नई Versys 650 लांच होने के बाद वह पुराने मॉडल्स को रिप्लेस कर देगी। खबर तो यह भी है कि, नई Versys 650 इसी महीने यानी जून के अंत में लॉन्च हो सकती है। इसके अलावा इस बाइक की कीमत को लेकर यह बताया जा रहा है कि, नई Versys 650 की कीमत पहले वाली बाइक की तुलना में लगभग 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा नई बाइक में कुछ खास फीचर्स के मिलने की भी बात सामने आई है। नई बाइक में खास फीचर्स जैसे फोर-वे एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी डिस्प्ले और दो-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जा सकता है। यह बाइक नई निंजा 650 के अनुरूप थोड़ा सा ट्वीक्ड फ्रंट फेयरिंग भी स्पोर्ट लुक देगी।

पुराने मॉडल की कीमत :

बताते चलें, वर्तमान समय में बाजार में मौजूद Versys 650 यानी इस बाइक के पुराने मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.15 लाख रुपये है और यदि आप इसे अभी खरीदते है तो आपको इसमें 70,000 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। चूँकि, वर्तमान Versys 650 की कीमत 7.15 लाख है तो नई Versys 650 की एक्स-शोरूम कीमत 7.50 – 7.60 लाख रुपये के बीच होने की सम्भावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com