लोकप्रियता को देखकर Kawasaki ने लांच किया Ninja का नया मॉडल 'ZX-10R'
ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी, लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही है या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है। इन्हीं में शुमार जापानी वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भी भारत में अपनी एक अपडेटेड बाइक लांच की है। जिसे कंपनी ने Ninja ZX-10R नाम से लॉन्च किया है।
Kawasaki की नई Ninja हुई लांच :
दरअसल, Kawasaki की Ninja कंपनी की काफी लोकप्रिय बाइकों में से एक है। इसलिए इसकी लोकप्रियता काफी अधिक है और ग्राहक इसके मार्केट में मौजूद अन्य मॉडल्स को भी खरीदना पसंद करते है। इसलिए Kawasaki इसके अन्य अपडेट मॉडल भी मार्केट में उतारती जा रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने नई सुपरबाइक '2023 Kawasaki Ninja ZX-10R' को भारत में लॉन्च कर दिया है। यदि इसकी कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए तय की है। कंपनी ने इसे Honda CBR1000RR-R, BMW S1000RR, Hayabusa और Yamaha YJF R1 जैसी सुपरबाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा है।
Kawasaki Ninja ZX-10R के फीचर्स :
कंपनी ने इसे इम ग्रीन और पर्ल रोबोटिक व्हाइट कलर में उतारा है।
इसे नए स्पोर्टिंग बॉडी ग्राफिक्स के साथ इसे मार्केट में लाया गया।
इस बाइक का वजन 207 किग्रा है।
Ninja ZX-10R के पेट्रोल सुपरबाइक मॉडल में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
15 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ लांच की गई है।
इस बाइक की राइडिंग रेंज 255 किमी बताई जा रही है।
इस बाइक की टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटा है।
ये बाइक सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
5.23 सेकेंड में 0 से 100 मील प्रति घंटा की रफ्तार भी टच करने का दावा किया गया है।
इस बाइक में स्पोर्ट, रोड, रैन (बारिश) और राइडर (मैनुअल) के 4 इंटिग्रेटेड राइडिंग मोड दिया गया हैं।
डिजिटल इग्निशन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ 6-स्पीड, रिटर्न ट्रांसमिशन सिस्टम बाइक राइडर को स्पोर्टी फील देगा।
इंटीग्रेटेड विंगलेट्स और नया एयर-कूल्ड ऑइल कूलर मिलेगा।
4-स्ट्रोक इन-लाइन 4 इंजन से बेहतर बैलेंसिंग मिलेगी।
इंडियन मार्केट में लॉन्चिंग के लिए सिंगल सीट का ऑप्शन भी दिया है।
कंपनी ने बैक सीट हटाई है।
फ्रंट और रियर साइड पर LED लाइट्स लगे हैं।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और हाई-परफॉरमेंस ब्रेंबो ब्रेक सिस्टम मिलेगा।
एयरोडायनामिक राइडिंग पॉजिशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा।
नेक्स्ट जनरेशन निन्जा स्टाइलिंग और कवासाकी रिवर मार्क यूथ अपीलिंग हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।