ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी, लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है। इन्हीं में शुमार जापानी वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भी भारत में अपने कई अपडेट मॉडल लांच किये है। वहीं, अब कंपनी ने अपनी एक नई बाइक Kawasaki Versys 650 लांच की है।
Kawasaki Versys 650 हुई लांच :
दरअसल, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने हाल ही में भारत में अपनी कई बाइक लांच की है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने एक और नई बाइक Kawasaki Versys 650 (कावासाकी वर्सेस 650) लांच कर दी है। बता दें, यह भी कंपनी की एक एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इसे अपने पिछले एडिशन की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में अपग्रेड करते हुए और ज्यादा पॉवरफुल बनाया है। हालांकि, यह इस एडवेंचर बाइक का इंजन पहले जैसा ही है। जो कि, 649cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन है यह इंजन 66hp की पीक पॉवर और अधिकतम टॉर्क 61Nm जनरेट करने में सक्षम है।
Kawasaki Versys 650 के फीचर्स :
Versys 650 में आगे की तरफ 300mm का डुअल डिस्क सेटअप और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क सेटअप दिया गया है।
इसमें फ्रंट डिस्क 300mm का दिया गया है।
रियर डिस्क 220mm का है।
फ्रंट में एडजस्टेबल फोर्क्स हैं, जबकि रियर मोनोशॉक यूनिट है।
ब्रेक और सस्पेंशन पिछले मॉडल की तरह ही रखा गया है।
2022 कावासाकी वर्सेस 650 में शार्प फेयरिंग, नए एलईडी हेडलैंप और नए ग्राफिक्स के साथ एडजस्टेबल विंडस्क्रीन मिलती है।
मोटरसाइकिल दो कलर ऑप्शन- लाइम ग्रीन और मैटेलिक फैंटम सिल्वर में लांच किया गया है।
2022 Versys 650 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया TFT डिस्प्ले मिलता है।
मोटरसाइकिल पर अन्य महत्वपूर्ण उन्नयन कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (केटीआरसी) है।
ट्रैक्शन कंट्रोल को कंट्रोल करने के लिए बाइक में दो मोड उपलब्ध हैं।
बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं।
नई Versys 650 में जरूरत पड़ने पर ट्रैक्शन को मोड़ने की सेटिंग भी दी गई है।
Versys 650 की कीमत :
Kawasaki के 2022 Versys 650 मॉडल की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.15 लाख रुपये तय की है। जो कि, पुराने मॉडल से 21,000 रुपये ज्यादा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।