Kawasaki ने लांच की नई  रेट्रो लुक वाली W175
Kawasaki ने लांच की नई रेट्रो लुक वाली W175 Social Media

Kawasaki ने नई W175 लांच कर की रेट्रो लुक वाली बाइक के सेगमेंट में एंट्री

आजकल लोग बाइक्स के रेट्रो लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए Kawasaki ने भारत में रेट्रो मोटरसाइकिल्स W175 लांच कर दी है। इससे पहले तक कंपनी ने इस तरह की बाइक लांच नहीं की है।
Published on

ऑटोमोबाइल। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को जल्दी-जल्दी लांच करने पर ध्यान दे रही हैं। साथ ही यह कंपनियां ग्राहकों की पसंद का भी विशेष ध्यान रखती है। इसी कड़ी में कंपनियां बाइकर्स के लिए कभी स्पोर्टी लुक में तो कभी सिंपल लुक में बाइक लांच कर रही हैं। वहीं, आजकल लोग बाइक्स के रेट्रो लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने अब भारत में रेट्रो मोटरसाइकिल्स लांच कर दी है। जबकि, इससे पहले तक कंपनी ने इस तरह की बाइक लांच नहीं की है।

Kawasaki की नई बाइक :

दरअसल, आजकल भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में स्पोर्टी बाइक्स के साथ ही रेट्रो लुक वाली मोटरसाइकिल्स का क्रेज लोगों में जोरों से देखा जा रहा है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए अब वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki इस सेगमेंट की कंपनी न होते हुए भी इस सेगमेंट में अपना रास्ता बनाने की योजना बनाती नजर आ रही हैं। कंपनी इस सेगमेंट में अपनी नई दमदार बाइक 'W175' के साथ एंट्री कर चुकी है। कंपनी ने आज सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन ही अपनी बाइक लांच करके इस सेगमेंट में उतरने का इरादा पक्का कर लिया है। कंपनी अपनी इस बाइक से सीधी टक्कर पहले से ही इस सेगमेंट में अपनी जगह कायम रखने वाली कंपनी Royal Enfield की Classis 350 को देगी।

W175 का इंजन :

W175 के इंजन की बात करें तो, इस बाइक में 177cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 13 एचपी की मैक्सिमम पावर और 13.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही यह एक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन हो सकता है। वर्तमान समय में Kawasaki W175 को इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे एशियाई मार्केट्स में लांच कर चुकी है। साथ ही यहाँ इनकी सेलिंग भी शुरू की जा चुकी है। इन मार्केट्स में मोटरसाइकिल को मिल रही लोकप्रियता के चलते ही कंपनी इसे भारत मन बना रही है। इस मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद भारत के लोगों के पास भी रेट्रो बाइक का एक ऑप्शंस और जुड़ जाएगा।

Kawasaki W175 की कीमत :

कंपनी ने अपनी नई रेट्रो बाइक Kawasaki W175 की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये तय की है। बता दें, कंपनी ने नई Kawasaki W175 में डिजाइन, फीचर्स और इक्यूपमेंट्स और इंजन डिटेल्स पर काफी विशेष ध्यान दिया है। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी ने इसे एक अन्य मॉडल W800 से प्रभावित होकर तैयार किया है।

Kawasaki W175 के फीचर्स :

  • Kawasaki W175 में राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • W175 को रेट्रोल डिजाइन में तैयार किया गया है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते हैं। 

  • इसके साइज और डायमेंशन की बात करें तो, नई Kawasaki W175 में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

  • इस बाइक के सीट की ऊंचाई 790 mm है।

  • W175 का सबसे बड़ा फायदा इसका हल्का वजन है जो कि 135 किलोग्राम है।

  • इसकी लंबाई 2,005 mm, चौड़ाई 805 mm, ऊंचाई 1,050 mm, व्हीलबेस 1,320 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, वजन 135 किलो, सीट की ऊंचाई 790 mm है।

  • फ्यूल टैंक 12-लीटर का दिया गया है।

  • 2022 Kawasaki W175 में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स मिलात है।

  • ब्रेकिंग के लिए इसमें ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

  • इस बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स मिलते हैं। 

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सिंपल है, जो एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप इंडिकेटर्स के साथ आता है।

  • कंसोल पर 6 वार्निंग लाइट्स हाई-बीम, टर्न सिग्नल, न्यूट्रल और अन्य डिटेल्स बताती हैं।

  • कावासाकी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी या अन्य फीचर्स की पेशकश नहीं करता है क्योंकि कंपनी का मानना है कि आमतौर पर इस सेगमेंट में इन फीचर्स की मांग नहीं रहती है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com