ऑटोमोबाइल। आपने अब तक कई तरह की बाइक्स देखी होंगी। रेसिंग बाइक्स, स्पॉर्टी लुक वाली बाइक्स आदि, लेकिन क्या अपने कभी उड़ने वाली बाइक देखी है। अगर नहीं तो अब आप जल्द उड़ने वाली बाइक भी देख सकेंगे क्योंकि, अब दुनिया में साइंस ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है हमारी वहां निर्माता कंपनियां एक से एक वाहन निर्मित करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अब जल्द ही फ्लाइंग बाइक लांच की जाएगी। जिसे ड्रोन बनाने के लिए मशहूर जापान के एक स्टार्टअप A.L.I. Technologies ने पेश किया है। बता दें, यह दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक होगी।
दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक :
दरअसल, ड्रोन बनाने के लिए मशहूर जापान के एक स्टार्टअप A.L.I. Technologies ने दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक की पेशकश की है। जिसे Hoverbike भी कहा जा सकता है। इसे कंपनी ने Xturismo Limited Edition (एक्सटूरिज्मो लिमिटेड एडिशन) नाम से पेश किया है। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इस होवरबाइक को 5.1 करोड़ रुपये की कीमत में लांच करेंगी। इसका मतलब यह हुआ कि, इसे कुछ ही लोग खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस बाइक को अमीर और बड़ी हस्तियों को ध्यान में रख कर पेश किया है। कंपनी ने इस होवरबाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी साल 2022 की पहली छमाही में की जाएगी।
Hoverbike की खासियत :
इस Hoverbike की बॉडी काफी हद तक मोटरसाइकिल जैसी ही है।
इसके काले और लाल रंग में तैयार किया गया है।
सॉकर खिलाड़ी की सुके होंडा द्वारा समर्थित, कंपनी ने 2017 से Xturismo लिमिटेड एडिशन के प्रोटोटाइप पर काम किया है।
यह मोबिलिटी का नेक्स्ट जेनरेशन होगा, जो 3D स्पेस में कहीं भी आनेजाने की आजादी देता है।
XTurismo लिमिटेड एडिशन होवरबाइक में प्रोपेलर के टॉप पर एक मोटरसाइकिल जैसी बॉडी दी गई है और बंद होने पर लैंडिंग स्किड पर टिकी होती है।
कंपनी ने माउंट फूजी के पास कुछ चुनिंदा सदस्यों को रेस ट्रैक पर जमीन से कुछ मीटर की ऊंचाई पर एक छोटी उड़ान का भी प्रदर्शन किया।
किसी साइंस फिक्शन फिल्म के सीन की तरह एक रेसिंग ट्रैक पर इस होवरबाइक का प्रदर्शन किया गया था।
स्टार्ट-अप का कहना :
स्टार्ट-अप का कहना है कि, 'XTurismo लिमिटेड एडिशन न सिर्फ परिवहन का एक नया जरिया होगा, बल्कि एयर मोबिलिटी का भी प्रतीक होगा। क्योंकि, यह 40 मिनट तक 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने का वादा करता है। इसमें एक पारंपरिक इंजन और चार बैटरी से चलने वाले मोटर मिलते हैं। A.L.I. टेक्नोलॉजीज की योजना XTurismo लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 200 होवरबाइक्स बनाने की है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।