चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने हेतु Hyundai ने मिलाया Tata से हाथ

Hyundai Motor India ने इलेक्ट्रिक वाहन लांच के साथ और कंपनियों से कुछ हटके करने का विचार किया है। जिसके लिए कंपनी ने Tata Power से साझेदारी की है।
चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने हेतु Hyundai ने मिलाया Tata से हाथ
चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने हेतु Hyundai ने मिलाया Tata से हाथSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक व्हीलर लांच कर चुके हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इन सब की राह चलकर अब (हुंदै मोटर इंडिया) भी इस राह में उतर चुकी है। इसके लिए कंपनी ने और कंपनियों से अलग कुछ हटके करने का विचार किया है। जिसके लिए कंपनी ने 'फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहन का (ईवी)' ढांचा स्थापित करने के लिए Tata Power से साझेदारी की है।

Hyundai ने मिलाया Tata से हाथ :

दरअसल, आज देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। ऐसे में लोग अब वाहनों के नाम पर इलेक्ट्रिक वाहनों का ही चुनाव करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह एक अलग कारण है, लेकिन भारत सरकार ने भी पिछले काफी समय से इलेक्ट्रिक वाहनों को देशभर में काफी बढ़ावा दिया है। इसी कारण अब कंपनियां अन्य दूसरी कंपनियों के साथ साझेदारी भी करती नजर आने लगी है। वहीं, अब Hyundai Motor India ने भारत में अपनी कुछ डीलरशिप पर 'फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहन (EV)' चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के मकसद से Tata Power के साथ साझेदारी कर ली है। इस मामले में जानकारी कंपनी ने दी है।

कंपनी ने दी जानकारी :

बताते चलें, Hyundai Motor India ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'Tata Power के साथ साझेदारी के तहत 29 शहरों में कंपनी के 34 EV डीलरशिप पर 60kw के डीसी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।' दोनों कंपनियों की योजना ईजेड चार्ज मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की जरूरत को पूरा करने के लिए काम करेंगे। हालांकि, अभी Hyundai अपनी डीलरशिप, स्थान और आवश्यक एडमिनिस्ट्रेटिव मंजूरी के माध्यम से सेवा प्रदान करेगी, जबकि Tata Power का कार्य चार्जिंग स्टेशनों का संचालन और रखरखाव करना होगा।

HMIL के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना :

Hyundai Motor India Limited (HMIL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO उन्सू किम ने बताया है कि, ''कंपनी भारत के मजबूत ईवी इकोसिस्टम को सुविधाजनक बनाने, मजबूत करने और टिकाऊ परिवहन को बढ़ाने के लिए टाटा पावर के साथ अपनी साझेदारी से खुश है।'' वहीं, कंपनी का कहना है कि 'प्रदूषण कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों द्वारा ईवी को अपनाने में तेजी लाने के लिए इस तरह की साझेदारी बेहद जरूरी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com