Honda ने शानदार फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उतारी Activa H-Smart
ऑटोमोबाइल। आज आपको रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में सेकड़ों महिलाएं वाहन चलाती दिख जाएंगी। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में महिला वाहनों की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी कई गाड़ियां लांच की है। जिनमें सबका लोकप्रिय स्कूटर Activa (हौंडा एक्टिवा) भी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही कंपनी अब तक Honda Activa के 6G तक के वेरिएंट लांच कर चुकी है। वहीँ, अब कंपनी ने अपनी एक और नई Activa H-Smart लॉन्च कर दी है।
मार्केट में नज़र आएगी Activa H-Smart :
दरअसल, आज Honda Activa (हौंडा एक्टिवा) एक ऐसा स्कूटर बन चुका है, जिससे यात्रा करना महिला और पुरुष दोनों के लिए आरामदायक रहता है। इसलिए Activa की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस लोकप्रियता के चलते ही कंपनी अपने पॉपुलर स्कूटर Honda Activa के कई वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है। मार्केट में अब तक 6 जनरेशन लॉन्च हो चुके है। वहीँ, अब कंपनी ने अब भारतीय मार्केट में Activa का अगला वेरिएंट यानी Activa H-Smart को लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी ने कई सारे खास फिचर्स जोड़े हैं। इसकी कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इस Activa की एक्स-शोरूम कीमत 74,356 रुपये तय की है। नई Honda Activa H-Smart में स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ जैसी कई खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसके तीन वैरियंट लॉन्च किए हैं।
स्टैंडर्ड स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 74,536 रुपये है।
डीलक्स स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 77,036 रुपये है।
स्मार्ट स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,537 रुपये है।
Honda Activa H-Smart के फीचर्स :
नई Activa H-Smart में आपको आंसर बैक सिस्टम मिलेगा, जिसकी मदद से आप लोकेशन सर्च करने में आसानी होगी।
इस स्कूटर में आपको स्मार्ट की सिस्टम में नया टेक्नोलॉजी फीचर मिलेगा, जिससे आप बिना चाबी के भी स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते है।
इस स्कूटर में यह एक खास सुविधा दी गई है कि, यह एक्टिवेट करने के बाद 20 सैकण्ड तक कोई एक्टिविटी न होने पर खुद ही डीएक्टिवेट हो जाएगा।
Honda की नई Activa में राइडर लॉक मोड पर नॉब को इग्निशन पोजीशन में रोटेट कर सकता है। साथ ही इसे आसानी से बिना चाबी के स्टार्ट बटन की मदद से स्टार्ट भी कर सकता है।
Honda Activa H-Smart मैप्ड स्मार्ट ECU के साथ उतारी गई है। जो इलेक्ट्रॉनिक मैचिंग द्वारा सिक्योरिटी डिवाइस के तौर पर गाड़ी को चोरी होने से बचाएगा।
इस स्कूटर में एक स्मार्ट की में एक इम्मोबिलाइजर सिस्टम भी दिया गया है। जिसके माध्यम से नॉन-रजिस्टर्ड की से इंजन स्टार्ट नहीं होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।