Super Splendor 125cc XTEC का नया वर्जन हुआ लॉन्च
Super Splendor 125cc XTEC का नया वर्जन हुआ लॉन्चSocial Media

Hero MotoCorp की नई बाइक ने दी दस्तक, Super Splendor 125cc XTEC का नया वर्जन हुआ लॉन्च

Hero MotoCorp ने अपनी Splendor की सीरीज में एक और नई बाइक जोड़ दी है। जिसे कंपनी ने स्प्लेंडर + एक्सटीईसी (Splendor+ XTEC) के नए एडिशन के तौर पर लांच किया है।
Published on

ऑटोमोबाइल। यदि आप भी Hero MotoCorp की Splendor सीरीज़ के फैन हैं और आप Splendor बाइक खरीदना पसंद करते है तो, यह खबर आपको खुश कर सकती है। खबर यह है कि, कंपनी ने अपनी Splendor की सीरीज में एक और नई बाइक जोड़ दी है। जिसे कंपनी ने स्प्लेंडर + एक्सटीईसी (Splendor+ XTEC) के नए एडिशन के तौर पर लांच किया है। बता दें, पिछले कुछ समय से कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने पुराने लोकप्रिय मॉडल्स को अपडेट करके रिलांच किए हैं। इन्हीं कंपनियों की राह अब Hero MotoCorp ने भी अपनाई है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Splendor का नया एडिशन लांच :

दरअसल, कब भी कोई वाहन मार्केट में लोकप्रियता पाने लगता है तो कंपनी उसके अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतारने लगती हैं। हालांकि, यह फंडा कंपनियों को नुकसान से बाहर आने में भी काम आया है। इसी कड़ी में बाइक और स्कूटर निर्माता दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर का सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी (Super splendor XTEC) नया एडिशन लांच कर दिया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हो तो जान लें, कंपनी ने नई Hero Super splendor XTEC की एक्स शोरूम कीमत 83,368 रुपए तय की है। कंपनी की इस बाइक में आपको 68 किलोमीटर/ लीटर का बेहतरीन माइलेज भी मिल रहा है।

Super splendor XTEC के फीचर्स :

  • नई Super splendor XTEC में लो फ्यूल इंडीकेटर के साथ फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर और मालफंक्शन इंडीकेटर जैसे फीचर मिलते हैं।

  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और SMS अलर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर भी मिलते हैं।

  • बाइक में LED हेडलैंप एक हाई-इंटेंसिटी पोजीशन लैंप और नई डुअल-टोन स्ट्राइप्स मिलते है।

  • वहीँ, XTEC के इंजन की बात करें तो इसे नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार ही दिया गया है।

  • इसमें 125cc का एअर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC BS-VI सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7500 RPM पर 10.7 BHP की पावर और 7500 RPM पर 10.6 न्यूटनमीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

  • बाइक 68Km/l का माइलेज डिलेवर करती है।

  • नई सुपर स्पेलंडर इंटीग्रेटेड USB चार्जर और सेफ ड्राइव एक्सपीरियंस के लिए साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ के साथ आती है।

  • हीरो सुपर स्पेलंडर XTEC में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स , ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, अलॉय व्हील्स ब्लैक फिनिश, कंफर्ट राइडर ट्रायंगल और बहुत कुछ मिलता है।

बता दें, कंपनी ने अपनी नई Super splendor XTEC को शानदार तीन कलर ऑप्शन यानी ग्लॉस ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे में पेश किया है। साथ ही कंपनी ने इसमें एक्सटेक फीचर्स दिए है। भारतीय मार्केट में यह बाइक Honda की CB Shine 125cc और Tvs raider को टक्कर देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com