Hero MotoCorp ने चुपचाप लांच की दो बाइक
Hero MotoCorp ने चुपचाप लांच की दो बाइकSocial Media

Hero MotoCorp ने चुपचाप लांच की दो बाइक

Hero MotoCorp ने Splendor की नए एडिशन Hero Splendor Plus XTEC को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने एक ओर बाइक Hero passion XTEC को भी लांच किया हैं। कंपनी की यह दोनों ही बाइक काफी दमदार बताई जा रही हैं।
Published on

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hero MotoCorp की Splendor सीरीज़ के फैन हैं और आप Splendor बाइक खरीदना पसंद करते है तो, यह खबर आपको खुश कर सकती है। खबर यह है कि, कंपनी ने अपनी Splendor की सीरीज में एक और नई बाइक जोड़ दी है। जिसे कंपनी Hero Splendor Plus XTEC एडिशन के के नाम से उतारा है। कंपनी ने इसी के साथ एक बाइक और Hero passion XTEC को भी लांच किया हैं। कंपनी की यह दोनों ही बाइक काफी दमदार बताई जा रही हैं।

Hero MotoCorp ने चुपचाप लांच की दो बाइक :

दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को कई तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए-नए वाहनों की पेशकश की, किसी कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया तो किसी ने वाहन अपडेट कर लांच करने का तरीका अपनाया। इसके अलावा अब कंपनी चुपचाप वाहन लांच करने क अतरिका भी अपना रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी दो बाइक Hero Splendor Plus XTEC और Hero passion XTEC लांच की हैं। जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है।

Hero Splendor Plus XTEC का इंजन :

Hero Splendor Plus XTEC में कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का बीएस 6 इंजन दिया है। जो एयर कूल्ड इंजन है। इस इंजन 7000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Hero Passion Plus XTEC का इंजन :

Hero Passion Plus XTEC में कंपनी ने 110cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI इंजन दिया है, जो स्टैंडर्ड Passion Pro को भी पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह मोटर 7,500 RPM पर 9 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। और इसे हीरो की पेटेंटेड i3S तकनीक के साथ-साथ बेहतर माइलेज मिलता है।

दोनों बाइक्स की कीमत :

दोनों बाइक्स की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने Hero Splendor Plus XTEC की दिल्ली एक्स शोरूम कीतम 72,900 रुपये तय की है। जबकि Hero Passion Plus XTEC के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 74,590 रुपये और फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,990 रुपये तय की गई है।

नई बाइक्स के फीचर्स :

  • हीरो अपनी बाइक्स में नई एक्सटेक रेंज ला रहा है।

  • इसमें इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ आई3एस टेक्नोलॉजी शामिल है

  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई इंटेसिटी वाली एलईडी लैंप और नए ग्राफिक्स से लैस रखा गया।

  • इनके इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com