भारत में आ गया Hero Motocorp का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, Maestro Xoom नाम से हुआ लॉन्च
ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले सालों के दौरान कई कंपनियां अपने एक से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर चुकी हैं। इतना ही नहीं आज देश में कई नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता और स्टार्टअप कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए Hero Motocorp ने भी इलेक्ट्रिक वाहन की दुनिया में कदम रख दिया है। पिछले साल कंपनी द्वारा अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद अब एक और नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है।
Hero Motocorp का नया स्कूटर किया लॉन्च :
दरअसल, आज भारत में स्कूटर्स का क्रेज बाइक से ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, स्कूटर को हर युवा वर्ग के लोग चला सकते हैं। वहीँ, पेट्रोल के झंझट से बचने के लिए अब मार्केट में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी लॉन्च हो चुके हैं। इन्हीं स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए भारत की जानी-मानी कंपनी Hero Motocorp ने आज सोमवार को भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मेस्ट्रो जूम (Maestro Xoom) 110cc लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट LX, VX और ZX में उतारा है और इन स्कूटर्स के शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 68,599 रुपए तय की है। जबकि, इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 76,699 रुपए तक जा सकती है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं, यानी इस कार की कीमत बदली जा सकती है।
Maestro Xoom के कलर वेरिएंट :
स्कूटर में फीचर्स के नाम पर जाइरोस्कोपिक/एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए गए हैं जो, स्कूटर के कॉर्नरिंग लैंप को सिग्नल भेजता है। ब्रांड के गियरलेस स्कूटर लाइनअप में मेस्ट्रो एज और प्लेजर प्लस के बाद यह तीसरी टू-व्हीलर है। कंपनी ने इस स्कूटर को 5 कलर मैट एब्राक्स ऑरेंज, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, पोलस्टार ब्लू और पर्ल सिल्वर व्हाइट में लॉन्च किया हैं। वहीँ, इसके इंजन की बात करें तो, Hero Motocorp Maestro Xoom में 110.9cc का सिंगल सिलेंडर एअर-कूल्ड Fi इंजन दिया गया है। जो 7,250 rpm पर 8.05 bhp की पावर और 5,750 rpm पर 8.70 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस इंजन को CVT ट्रांन्समिशन के साथ जोड़ा गया है।
Maestro Xoom के फीचर :
Maestro Xoom में 5.2 लीटर की केपिसिटी वाला फ्यूल टेंक दिया गया है।
कंपनी ने Maestro Xoom का डिजाइन शार्प रखा है।
एप्रिन पर LED हेडलैम्प और एक्स-शेप के एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) दी गई है।
बैक में एक्स शेप की LED टेललैंप दी गई है।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल डिजिटल LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12-इंच के अलॉय व्हील भी मिलता है।
स्कूटर में XTEC तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
इस स्कूटर में पिछले पैसेंजर के लिए रियर ग्रिप, USB चार्जर के साथ फ्रंट ग्लोव बॉक्स और LED लैंप के साथ एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है।
स्कूटर इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) और फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ आता है।
ऑल न्यू हीरो मेस्ट्रो जूम का टॉप वैरिएंट जेडएक्स 110cc सेगमेंट में पहला स्कूटर है, जिसमें कोर्नरिंग लाइट फंक्शन दिया गया है।
Maestro Xoom के टॉप वैरिएंट ZX में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी मिलेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।