मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर Evolet Pony EZ ने दी दस्तक
मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर Evolet Pony EZ ने दी दस्तकSocial Media

मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony EZ ने दी दस्तक, एक बार करें चार्ज और चलते जाएं

इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ते क्रेज के बीच अब एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दस्तक दे चुका है। इस स्कूटर का नाम Evolet Pony EZ (एवोलेट पोनी ईज़ी) है।
Published on

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लॉन्च कर चुके हैं। इतना ही नहीं हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इन सबके बीच ही अब एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दस्तक दे चुका है। इस स्कूटर का नाम Evolet Pony EZ (एवोलेट पोनी ईज़ी) है।

मार्केट में दी Evolet Pony EZ ने दस्तक :

दरअसल, देश के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अब कई लोग नए-नए और स्टाइलिश स्कूटर लॉन्च करते नज़र आ रहे हैं। आज गर्ल्स के साथ ही बॉयज भी स्कूटर चलाना पसंद कर रहे हैं। इन सभी की रूचि को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी तय करने के हिसाब से मार्केट में Evolet Pony EZ लॉन्च किया गया है। जबकि इसकी कीमत अन्य कंपनियों के स्कूटर की तुलना में काफी कम हैं। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें कंपनी ने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 39,499 रुपये तय की है। जो कि, किसी स्मार्टफोन से भी कम है ।

Evolet Pony EZ के फीचर्स :

  • Evolet Pony EZ के फीचर्स की बात करें तो इसमें वाटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर, 250 वाॅट की पावर के साथ मिलता है।

  • इसे सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर से 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

  • इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।

  • इस स्कूटर के फ्रंट मे डिस्क ब्रेक के साथ रियर मे ड्रम मिलता है।

  • यह स्कूटर रेड, व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर रंग मे लॉन्च हुए है।

  • इस स्कूटर पर कंपनी बैट्री पर एक साल और इलेक्ट्रिक मोटर पर 18 महीनों की वारंटी देती है।

दो बैट्री वेरिएंट में लॉन्च हुआ यह स्कूटर :

Evolet Pony EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दो बैट्री वेरिएंट, लीड एसिड और लिथियम आयन मे उतारा है। लीड एसिड बैट्री को पूरा चार्ज होने मे 8 से 9 घंटे का समय लगता है। जबकि, लिथियम आयन बैट्री को पूरा चार्ज होने मे 3 से 4 घंटे का समय लगता हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने का खर्च देंखे तो, यह स्कूटर मात्र 6 पैसे प्रति किलोमीटर की दर की खर्च में चलाया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com