BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार हुई यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में पास
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार हुई यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में पासSocial Media

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार हुई यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में पास, मिली अच्छी-खासी रेटिंग

यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली। 11 अक्तूबर को भारत में एसयूवी लॉन्च की गई थी।
Published on

ऑटोमोबाइल। देश में जब भी कोई वाहन लांच किया जाता है, तब उसके लॉन्च से पहले उसके सुरक्षा मानकों की टेस्टिंग की जाती है कि, वह उन मानकों को पास कर भी पाती है या नहीं। कई बार कुछ वाहन इन मानकों को पास करने में नाकाम हो जाते है तो कई बार पास भी कर जाते हैं। यदि वह इन मानकों को पास कर पाएं तो समझ लीजिए, वह एक दमदार कार है। वहीं, आज यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, यह कार केवल पास ही नहीं हुई है, बल्कि इस कार को अच्छी-खासी रेटिंग भी मिली है।

BYD Atto 3 केश टेस्ट में पास :

दरअसल, चीनी वाहन निर्माता कंपनी BYD Auto ने 11 अक्तूबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV BYD Atto 3 को पेश किया था। इसके बाद यूरो NCAP (Euro NCAP) द्वारा इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया। जिसके नतीजों गुरुवार को जारी किए गए। इन नतीजों के अनुसार, इस टेस्ट में BYD Atto 3 को 5-स्टार की सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है। साथ ही यूरो NCAP के टेस्ट में BYD Atto ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 91% और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 89% नंबर प्राप्त किए है। जबकि, सेफ्टी असिस्टेंस सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक SUV ने 74% नंबर स्कोर किए है। इस प्रकार देखा जाए तो, ऑवर ऑल इस कार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और यह इस टेस्ट में पास हुई है और सभी यात्री इस कार में सुरक्षित है।

ATTO 3 की बुकिंग शुरू :

बताते चलें, यूरो NCAP द्वारा इस कार के लेफ्ट-हैंड ड्राइव (LHD) वर्जन की टेस्टिंग की थी। हालांकि, यह रेटिंग राइट-हैंड ड्राइव (RHD) मॉडल पर भी लागू होती है। टेस्टिंग में फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट के दौरान BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV स्थिर रही। कार में डमी यात्रियों के घुटनों और जांघ के लिए भी अच्छी मात्रा में सुरक्षा का प्रदर्शन किया। यह कर हर लिहाज से खरीदने के लिए एक अच्छी कार साबित हुई है, लेकिन कंपनी ने अब तक इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसकी booking शुरू कर दी गई है। कोई भी ग्राहक इस कार को खरीदने का मन बना रहा हो तो 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर ATTO 3 की बुकिंग कर सकता है। ATTO 3 की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।

BYD Atto 3 के फीचर्स

  • सुरक्षा के लिहाज से इलेक्ट्रिक SUV में टॉप-स्पेक ट्रिम में 7 एयरबैग दिए गए हैं।

  • BYD Atto 3 में लेवल 2 ADAS फीचर भी मिलने वाला हैं। ये फीचर इसे सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV बनाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com