दमदार फीचर्स और शानदार कीमत में भारत में लॉन्च हुई 'BMW X1'
दमदार फीचर्स और शानदार कीमत में भारत में लॉन्च हुई 'BMW X1' Social Media

दमदार फीचर्स और शानदार कीमत में भारत में लॉन्च हुई 'BMW X1'

जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने अपनी एक और नई कार को भारत में उतार दिया है। कंपनी ने इसे 'BMW X1' नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यहां इस कार की कीमत और फीचर्स देख सकते हैं।
Published on

ऑटोमोबाइल। अगर आप महंगी कारें खरीदने के शौकीन हैं और जल्द ही कोई महंगी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि, जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने अपनी एक और नई कार को भारत में उतार दिया है। कंपनी ने इसे 'BMW X1' नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो, यहां इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी प्राप्त कर जल से जल्द बुकिंग कर सकते हैं। चलिए एक नजर डालें BMW X1 की कीमत और खास फीचर्स पर।

BMW ने लांच की नई कार :

दरअसल, आज दुनियाभर की कंपनियां आगे नुकसान ना देखना पड़े उसके लिए लगातार कोई न कोई योजना बनाकर चल रही है। ऐसे में वाहन कंपनियां लगातार अपने एक से एक वाहन लॉन्च करती जा रही हैं। वहीं, अब जर्मन की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी एक नई SUV 'BMW X1' को लांच कर दिया है। इस नए वेरिएंट की बिक्री भारत में कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर शुरू कर दी गई है। यदि आप भी इसे ख़रीदना चाहते हो तो, आपको बता दें, कंपनी ने इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपए तय की है। जबकि, डीजल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 47.90 लाख रुपए निर्धारित की गई है।

BMW X1 के शानदार फीचर्स :

बताते चलें, कंपनी ने 'BMW X1' को कई शानदार फीचर्स के साथ उतारा है। कंपनी ने इसे भारत में ऑल-न्यू, थर्ड-जनरेशन के तौर पर लॉन्च किया है। बेंगलुरु में आयोजित किये गए BMW जॉयटाउन फेस्टिवल में कंपनी ने जानकारी दी है कि, 'ये इट्रोडक्टरी प्राइस है। इट्रोडक्टरी प्राइस का मतलब बता दें कि, आने पर कार की कीमत कंपनी बढ़ा भी सकती है। कार को चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में तैयार किया जाएगा।' वहीं, इस कार के फीचर्स की बात करें तो -

  • कार को पेट्रोल-डीजल दोनों ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जबकि, ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन हटा दिया है।

  • इस कार को मात्र 9 सेकेंड में 0 से 100 Km/H की स्पीड में चलाया जा सकता है।

  • BMW X1 कार को कंपनी ने अल्पाइन व्हाइट, स्पेस सिल्वर, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सफायर और M पोर्टीमाओ ब्लू कलर में उतारा है।

  • नए X1 के डिजाइन में पिछले मॉडल की तुलना में काफी बदलाव करते हुए फ्रंट में बड़ी ग्रिल, L शेप के डे-टाइम रनिंग लैंप और न्यू डिजाइन बंपर देकर इसे स्पोर्टी लुक में तैयार किया गया है।

  • इसका हेडलैंप स्लीक है और एलईडी डीआरएल काफी नए हैं।

  • साइड में नए 18 इंच के अलॉय व्हील और फ्लश-सिटिंग डोर हैंडल दिए गए हैं।

  • इसके बैक में नए रैप राउंड एलईडी टेल लैंप और एक स्कल्प्टेड रियर बम्पर दिए गए हैं।

  • एम स्पोर्ट वैरिएंट में फ्रंट और रियर बंपर के लिए स्पोर्टियर डिजाइन मिलते हैं।

  • इसके इंटीरियर की बात करें तो केबिन काफी प्रीमियम और अप-मार्केट दिया गया है।

  • X1 में अब नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो कंपनी के नए X7 और 7 सीरीज जैसे मॉडल्स में भी दिया जा रहा है।

  • डैशबोर्ड में स्लिम एसी वेंट्स दिए गए हैं।

  • इसके डैशबोर्ड को काफी क्लीन रखने की कोशिश की गई है।

  • सेंटर कंसोल पर फिजिकल बटन दिए गए हैं।

  • कंपनी ने X1 के रियर सीट पर काफी स्पेस दिया है।

  • इस कार में आपको 476 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

BMW X1 की डिलीवरी :

बताते चलें, BMW X1 की डिलीवरी कंपनी मार्च से जबकि sDrive18i xलाइन (पेट्रोल मॉडल) की डिलीवरी जून से शुरू करेगी। भारतीय मार्केट में ये कर Mercedes Benz GLA, Audi Q3, Volvo XC40 और Mini Country Man जैसी प्रीमियम गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com