Bajaj Auto ने फिर उतारा मार्केट में Pulsar का नया अवतार
Bajaj Auto ने फिर उतारा मार्केट में Pulsar का नया अवतारSocial Media

Bajaj Auto ने फिर उतारा मार्केट में Pulsar का नया अवतार, उतारे दो मॉडल

भारत की मानी-जानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भी भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल लांच कर दी है। कंपनी ने इसे Bajaj Pulsar 150P नाम से लांच किया है।
Published on

ऑटोमोबाइल। कोरोना काल में वाहनों के मामले ओर ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल काफी खस्ता रहा है। हालांकि, पिछले साल के दौरान ही वाहनों की तेजी से हुई लांचिंग और बिक्री ने कंपनियों के हालात ठीक कर दिए है। कई कंपनियों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपने पुराने मॉडल्स को ही अपडेट कर रिलांच भी किया। इसी कड़ी में अब भारत की मानी-जानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भी भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल लांच कर दी है। कंपनी ने इसे Bajaj Pulsar 150P नाम से लांच किया है।

नई Pulsar भारतीय बाजार में हुई लांच :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की Pulsar काफी बहुचर्चित और युवाओं की पसन्दीदा बाइकों में शुमार है। वहीं, अब कंपनी ने Pulsar का ही एक नया मॉडल Bajaj Pulsar 150P भारतीय बाजार में उतार दिया है। जो कि, मार्केट में पहले से मौजूद मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल बताई जा रही है। इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव भी किए हैं। जो इसे और भी ज्यादा बेहतर बनाती हैं। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं जो दिखने में आकर्षक होने के साथ ही दमदार इंजन वाले भी हैं। इन दोनों की कीमत की बात करें तो,

  • Bajaj Pulsar 150P सिंगल-डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,16,755 रुपये तय की गई है।

  • Bajaj Pulsar 150P ट्वीन-डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,19,757 रुपये तय की गई है।

  • Bajaj Pulsar 150P सिंगल-डिस्क वेरिएंट की कोलकाता एक्स-शोरूम कीमत 1,16,563 रुपये तय की गई है।

  • Bajaj Pulsar 150P ट्वीन-डिस्क वेरिएंट की कोलकाता एक्स-शोरूम कीमत 1,19,565 रुपये तय की गई है।

बता दें, कंपनी ने इस बाइक को आज कोलकाता में लॉन्च कर दिया है। जबकि आने वाले समय में इसे पूरे देश में उतार दिया जाएगा।

कंपनी ने बताया :

जानकारी के लिए बता दें, Bajaj Pulsar 150P तीसरी बाइक है। इससे पहले कंपनी ने इससे पहले Pulsar F250 और Pulsar N160 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया था और अब यह बाइक कंपनी द्वारा तैयार की गई है। कंपनी ने बताया है कि, इस बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके वजन को घटा दिया गया है। इस बाइक का वजन पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 10 किलोग्राम तक कम किया गया है। इसी के साथ Pulsar P150 को कंपनी ने स्पोर्टी, शॉर्प डिजाइन एलिमेंट के साथ तैयार किया है।

Bajaj Pulsar 150P के फीचर्स :

  • Bajaj Pulsar 150P में कंपनी ने 3D फ्रंट, डुअल कलर में उतारा है।

  • इस बाइक का सिंगल डिस्क वेरिएंट अपराइड स्टांस के साथ आता है।

  • ट्वीन-डिस्क को स्पोर्टी स्टांस दिया गया है जो कि स्पलिट सीट के साथ उपलब्ध है।

  • Pulsar P150 में कंपनी ने नए 149.68cc की क्षमता वाला इंजन दिया है जो कि 14.5 Ps की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट कर्मे में सक्षम है।

  • इस बाइक में पहले वाली बाइक्स की तुलना में पॉवर-टू-वेट रेशियो तकरीबन 11% तक बढ़ गया है।

  • इस बाइक में 790mm की सीट हाइट और मोनोशॉक सस्पेंशन इस बाइक के राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं।

  • इस बाइक को 5 अलग-अलग रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू और एबोनी ब्लैक व्हाइट आपको मार्केट में मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com