राज एक्सप्रेस। यदि आप सरकार की 'अटल पेंशन योजना' से जुड़े हैं तो ये खबर हो सकती है आपके काम की। बता दें, सरकार अपने द्वारा चलाई गई पेंशन योजना के तहत आने वाली एक खास सुविधा एक बार फिर शुरू करने जा रही है। सरकार यह सेवा 1 जुलाई से दोबारा चालू कर देगी। हालांकि, यह सेवा अप्रैल से बंद करके 30 जून तक के लिए रोक दी गई थी। जानिए, कौन सी है सरकार की वो सेवा। जिसे सरकार अटल पेंशन योजना के तहत शुरू करने जा रही है।
अटल पेंशन योजना के तहत शुरू होने वाली सेवा :
अटल पेंशन योजना को संचालित करने वाली पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर जानकारी दी है कि, 11 अप्रैल से कोरोना के चलते योजना में पैसा लगाने वाले के अकाउंट से अपने आप पैसे कटने यानी ऑटो डेबिट की सुविधा बंद कर दी गई थी। वो एक बार फिर से 1 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। इतना ही नहीं शेयरहोल्डरों से इस दौरान का ब्याज भी वसूला जाएगा। जबकि, आमतौर पर ऐसी सुविधा देने पर शेयरहोल्डरों को 1% ब्याज देना पड़ता है। सरकार 30 सितंबर तक बाकी प्रीमियम देने पर कोई पेनाल्टी भी नहीं वसूलेगी।
क्या है सरकार की अटल पेंशन योजना ?
यदि आप सरकार की इस अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता दें, इस योजना के तहत निवेश करने वाले को 60 साल का होते ही हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। इस योजना में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। गौरतलब है कि, सरकार की यह योजना साल 2015 में लॉन्च की गई थी। इसके अलावा इस योजना में भाग लेने के लिए निवेश की मिनिमम राशि मात्र 42 रुपये है। इस योजना के तहत उम्र के साथ साथ ही उम्र के हिसाब से अंशदान भी बढ़ता जाता है।
योजना का प्रीमियम :
18 साल का व्यक्ति यदि 42 रुपये हर महीने देता है तो 60 साल बाद से उसे 1,000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी।
18 साल का व्यक्ति यदि 210 रुपये हर महीने देता है तो 60 साल बाद से उसे 5,000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी।
40 साल का व्यक्ति यदि 1,000 रुपये मंथली पेंशन चाहता है तो, उसे हर महीने 291 रुपये देना होगा।
40 साल का व्यक्ति यदि 5,000 रुपये मंथली पेंशन चाहता है तो, उसे हर महीने 1,454 रुपये देना होगा।
बताते चलें, इस योजना का हिस्सा बनने वाले के अकाउंट में जमा होने वाली रकम पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है। उसके लिए खाताधारक को खाते में जमा रकम की रसीद दिखाना पड़ती है।
नोट: योजना में भाग लेने वाले सब्सक्राइबर की यदि इस दौरान किसी कारणवश मौत हो जाती है तो, उसके बताये गए नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये मिल जाएंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।