ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच की हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Ather Energy ने भी अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए है। कंपनी ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए देश के बड़े बैंकों के साथ साझेदारी की है। इस बारे में कंपनी ने जानकारी दी।
Ather Energy ने दी जानकारी :
दरअसल, भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Ather Energy ने अपने ग्राहकों को कम कीमत पर लॉन्ग टर्म लोन के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर टैक्स लाने के लिए और अपने ई-स्कूटर के लिए खुदरा वित्त की पेशकश करने के लिए HDFC बैंक (HDFC Bank ) और IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के साथ साझेदारी की है। इस मामले में जानकारी देते हुए Ather Energy ने कहा है कि,
"कंपनी इस साझेदारी से ई-स्कूटर के ग्राहकों को तुरंत क्रेडिट की सुविधा मुहैया करा सकेगी। निजी क्षेत्र के दोनों बैंक खरीदारों को कम ब्याज दरों पर ज्यादा से ज्यादा कर्ज देंगे। इस कदम से ग्राहकों की सुविधा के कारण इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आसान हो गया है। इसलिए, कंपनी का मानना है कि टियर-II और टियर-III शहरों में इसके विस्तार को देखते हुए, बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले ग्राहकों को वाहन ऋण प्रदान करना महत्वपूर्ण है।
Ather Energy, भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप
कंपनी के अनुसार :
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस साझेदारी के बाद ग्रहको को कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में काफी सहायता मिलेगी। वह कंपनी के ई-स्कूटर को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं उसके ग्राहक खरीद के समय वाहन के मूल्य का 95% तक का ऋण लेना पसंद करते हैं और 2-3 साल की अवधि रखते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।