एसुस ने नासिक में लांच किया पहला हाइब्रिड स्टोर, खुदरा बाजार में तेजी से कर रही विस्तार

एसुस इंडिया ने नासिक में अपने पहले हाइब्रिड (पेगासुस और आरओजी) स्टोर की शुरुआत कर दी है। यह पूरे भारत में पहला हाइब्रिड स्टोर है।
Asus opens hybrid store
Asus opens hybrid storeRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • एसुस इंडिया ने पूरे देश में ब्रैंड की रिटेल उपस्थिति के विस्तार की दिशा में उठाया कदम

  • नोटबुक्स, आरओजी पीसी-लैपटॉप्स, पीसी, गेमिंग डेस्कटॉप्स की रेंज उपलब्ध

  • एसुस आरओजी प्रोडक्ट्स का ई-स्पोर्ट्स व गेमिंग के शौकीन मुफ्त उठा सकते हैं लुफ्त

राज एक्सप्रेस। एसुस इंडिया ने नासिक में अपने पहले हाइब्रिड (पेगासुस और आरओजी) स्टोर की शुरुआत कर दी है। प्रीमियम लुक, उन्नत ग्राहक अनुभव और आरओजी ज़ोन वाले पेगासुस और आरओजी सेटअप के साथ यह पूरे भारत में पहला हाइब्रिड स्टोर है। 568 वर्ग फीट में फैला हुआ यह हाइब्रिड स्टोर कंज्यूमर नोटबुक्स, आरओजी पीसी और लैपटॉप्स, ऑल-इन-वन पीसी, गेमिंग डेस्कटॉप्स, एक्सेसरीज़ और क्रिएटर सीरीज़ की पेशकश करता है। साथ ही यह भारत में तेजी से बढ़ती गेमर्स कम्युनिटी के लिए एक एक्सपीरिएंशल ज़ोन से भी सुसज्जित है।

देश में ऑनलाइन गेमिंग कम्युनिटी को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने में अगुवा रहे एसुस द्वारा नासिक में शुरू किया गया नवीनतम हाइब्रिड स्टोर इस बात का एक जीता-जागता प्रमाण है। यह स्टोर एक समर्पित आरओजी गेमिंग ज़ोन से सुसज्जित है। यह नवीनतम एसुस आरओजी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करता है, जिसका ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग के शौकीन मुफ्त में लुफ्त उठा सकते हैं।

इस स्टोर में 5x5 की आराम से बैठने की क्षमता है, जिसमें इच्छुक खिलाड़ी नवीनतम आरओजी लैपटॉप्स पर व्यावहारिक अनुभव का लाभ ले सकते हैं। एसुस द्वारा गेमर्स के लिए आरओजीवर्स नामक एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल वे स्टोर पर आकर खेलने हेतु अपना मुफ्त स्थान पंजीकृत और बुक करने के लिए कर सकते हैं।

यह हाइब्रिड स्टोर शहर का पहला स्टोर है, इस प्रकार महाराष्ट्र में ब्रैंड ने 18 एईएस स्टोर्स का आँकड़ा पूरा कर लिया है। नासिक में पहले हाइब्रिड स्टोर के लॉन्च के बारे में बात करते हुए एसुस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अर्नोल्ड सु ने कहा, नासिक में अपने पहले हाइब्रिड स्टोर की शुरुआत करते हुए हमें खुशी हो रही है। रिटेल क्षेत्र में विस्तार के दृष्टिकोण से, वर्ष 2024 की शुरुआत में हमारे लिए यह लॉन्च एक बड़ी उपलब्धि है।

ऐसा इसलिए, क्योंकि इस स्टोर की परिभाषा शहर के पहले ब्रैंड स्टोर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत का पहला ऐसा हाइब्रिड स्टोर है, जो पेगासुस और आरओजी के साथ ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य प्रत्येक क्षेत्र की जरूरतों को दृढ़ता से पूरा करना है। इसके लिए हम सिर्फ टियर 1 शहरों को ही लक्षित नहीं कर रहे हैं, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी प्रवेश कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक टचपॉइंट्स स्थापित किए जा सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com