चुनाव खत्म होते ही 21 रुपए बढ़ा कामर्शियल गैस का रेट, घरेलू गैस की कीमत में नहीं किया गया बदलाव
हाईलाइट्स
इससे पहले एक नवंबर को भी बढ़ाए गए थे कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम।
तेल कंपनियों ने बीती 16 नवंबर को गैस सिलेंडर की कीमत में की थी कटौती।
राज एक्सप्रेस। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने कामर्शियल रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। हालांकि, तेल कंपनियों ने घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बढ़ोतरी केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये तक का बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले एक नवंबर को भी गैस की कीमत में 100 रुपये का इजाफा किया गया था। हालांकि, उसके बाद 16 नवंबर को इसकी कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी।
अब नए रेट्स लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम का कामर्शियल गैस सिलेंडर 1796.5 रुपये में मिलेगा। मुंबई में अब कमर्शियल एलपीजी के लिए 1,749 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, चेन्नई में 1,968.50 व कोलकाता में इसकी कीमत 1,908 रुपये हो गई है। गैस के मूल्य में किए गए ये बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1775.50 रुपये थी। तेल कंपनियों ने आज घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार 30 अगस्त को नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी।
सबसे पहले इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है। इसके बाद भारत में इसे लाने का खर्च, डीलर का कमीशन, जीएसटी व अन्य टैक्स के आधार पर सिलेंडर की खुदरा कीमत तय होती है। गैस की खरीद डॉलर में होती है इसलिए डॉलर और रुपये के उतार-चढ़ाव से भी इसके दाम प्रभावित होते हैं। गैस की कीमत तय करने के लिए इंपोर्ट पैरिटी प्राइस फॉर्मूला (आईपीपी) अपनाया जाता है। हर महीने की पहली तारीख को इसमें संशोधन किया जाता है। लेकिन यह कोई नियम नहीं है। परिस्थितियों के हिसाब कभी भी इसकी कीमतों मे्ं बदलाव किया जा सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।