हाइलाइट्स :
आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल नज़र आये भावुक
ESIL स्टील इंडिया लिमिटेड का अधिग्रहण कर पहली बार हजीरा पहुंचे
हजीरा पहुंच कर भावुक होकर रखे अपने विचार
स्टील किंग के हजीरा दौरे को दिया जा रहा 'घरवापसी' का नाम
राज एक्सप्रेस। आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी ESIL स्टील इंडिया लिमिटेड का अधिग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार हजीरा पहुंचे। उनके इस दौरे को 'घरवापसी' का नाम दिया जा रहा है। बताते चलें यह अधिग्रहण 42,000 करोड़ रुपये में हुआ है। चेयरमैन लक्ष्मी निवास इस अवसर पर थोड़े भावुक मिजाज में दिखाई दिए। उन्होंने भावुक होकर अपने विचार रखते हुए कहा -
'मेरा जन्म भारत में हुआ है और मेरी जड़े भारत में ही हैं। मैंने पिछले तीन दशक दुनियाभर के तमाम मार्केट्स में स्टील बिजनेस को खड़ा करने में बिताये हैं।'
लक्ष्मी निवास, आर्सेलरमित्तल चेयरमैन
कंपनी का नया नाम :
मित्तल के अनुसार ESIL अधिग्रहण उनकी लाइफ की एक स्ट्रेटिजिक अचीवमेंट (रणनीतिक उपलब्धि) है। जानकारी के लिए बता दें, आर्सेलर मित्तल और निप्पन दोनों स्टील कंपनियों द्वारा मिलकर ESIL कंपनी का अधिग्रहण किया गया है। इस अधिग्रहण के बाद से एस्सार कंपनी का नाम बदल कर आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया (AM/NS इंडिया) रख दिया गया है। उन्होंने इस अधिग्रहण को लेकर अपने शब्दों में कहा कि, 'भारत के स्टील मार्केट में एक मुख्य उपस्थिति पा लेने से अपनी ग्लोबल लेवल पर छाप को बढ़ाना काफी संतोषजनक है।'
एस्सार से काफी उम्मीदें :
चेयरमैन मित्तल ने इस मौके पर अपने मन की बातें कहीं और साथ ही एस्सार कंपनी से काफी उम्मीदें जताईं। उन्होंने बताया कि, 'उन्हें लॉन्ग-टर्म में मजबूत इकॉनमी आउटलुक को देखते हुए खासतौर से यह उम्मीद ऑटोमोटिव स्टील जैसे क्षेत्रों में से है। क्योंकि, दुनियाभर में स्टील इस्तेमाल करने वाली हर पांच कंपनियों में से एक कंपनी में आर्सेलर मित्तल का ही स्टील इस्तेमाल किया जाता है। दूसरी तरफ ऑटोमोटिव स्टील में उसकी विशेषज्ञता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उनकी सहयोगी कंपनी निप्पन स्टील है।'
AM/NS इंडिया का चेयरमैन :
इस मौके पर अधिग्रहण के बाद बनी कंपनी आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया (AM/NS इंडिया) के नए चैयरमेन की घोषणा की गई। AM/NS इंडिया चैयरमेन लक्ष्मी निवास मित्तल के बेटे आदित्य मित्तल को बनाया गया। उन्होंने इस पद को ग्रहण कर कहा, वो आज भी उतने ही उत्साहित हैं, जितने पहली बार AM अधिकारियों के साथ 'एस्सार स्टील के भविष्य को लेकर योजना' बनाते समय थे। उन्होंने कहा, शुरुआत में होने वाली वो चर्चा आज हकीकत बन गई है। इस मौके पर लक्ष्मी निवास मित्तल काफी भावुक नजर आये, जबकि ऐसे मौके बहुत कम ही आये हैं, जब वो भावुक दिखे हो।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।