राज एक्सप्रेस। आज दुनियाभर में भी इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थी। वहीं, अब अमेरिका की दिग्गज और महंगे स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'Apple' स्मार्टफोन के साथ ही लैपटॉप और अन्य गैजेट्स बनाने के बाद जल्द ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी उतरने का मन बना रही है। कंपनी ने आने वाले सालों में अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार लांच करने की जानकारी दी है।
Apple की सेल्फ ड्राइविंग कार :
दरअसल, इ-कॉमर्स साईट वाली कंपनी Amazon ने अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार जल्द ही लांच करने की जानकारी दी थी वहीं, अब Apple ने अपने ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखने और बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित सेल्फ ड्राइविंग कार को लांच करने की जानकारी दी है। बता दें, इस कार में स्टीयरिंग व्हील नहीं होंगे। इसका सीधा मतलब यह है कि कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार बिना ड्राइवर के चलाई जा सकती है। यह एक इलेक्ट्रिक कार होगी। जिसे कंपनी द्वारा साल 2024 से मार्केट में बेचा जा सकता है।
कंपनी के प्रोजेक्ट का नाम :
खबरों की मानें तो, इस पैसेंजर कार को Apple कंपनी खुद की बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ तैयार करेगी। कंपनी इस प्रोजेक्ट पर साल 2014 से काम कर रहा है। Apple के इस प्रोजेक्ट का नाम टाइटैन बताया जा रहा है। कंपनी साल 2016 से ही कार को मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है। इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के लिए 1000 कर्चारियों को भी शामिल किया गया था, लेकिन किसी कारणवश Apple की कार टीम ने साल 2016 में से 200 कर्चारियों को बाहर निकाल दिया था। जिसके कारण ये प्रोजेक्ट अधूरा रह गया था। अब कंपनी एक बार फिर से प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रही है।
नई कार के फीचर्स :
Apple की यह नई कार दमदार बैटरी पर आधारित होगी।
कार बैटरी के लिए एपल मोनो सेल का इस्तेमाल किया जाएगा।
डिजाइन के लिए शानदार मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा।
कार की बैटरी की खास बात ये होगी कि ये आपको बड़ी रेंज के लिए भी सपोर्ट करेगी।
कार में लगी बैटरी एक नेक्स्ट लेवल बैटरी होगी।
एपल इसके लिए Lidar सेंसर्स का इस्तेमाल करेगा जिससे आपको सड़क का 3D व्यू मिलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।