एप्पल ला रहा अपना क्रेडिट कार्ड
एप्पल ला रहा अपना क्रेडिट कार्डRaj Express

एप्पल ला रहा अपना क्रेडिट कार्ड, जानिए क्या होगा खास?

एप्पल कार्ड कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया एक क्रेडिट कार्ड है। जिसके माध्यम से लोग अपने भुगतानों को अंजाम दे सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Published on

राज एक्सप्रेस। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल अब भारत में अपने बढ़ते व्यापार को देखते हुए एक नया कदम रखने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपना परचम लहराने वाली एप्पल जल्द ही खुद का क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इस क्रेडिट के लिए एप्पल कंपनी HDFC बैंक के साथ हाथ मिलाने के बारे में विचार कर रही है। यानि भारत में इस एप्पल कार्ड को कंपनी HDFC बैंक की मदद से लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि एप्पल का यह कार्ड एप्पल कार्ड के नाम से जाना जाएगा। चलिए जानते हैं इस एप्पल कार्ड के बारे में।

क्या है एप्पल कार्ड?

गौरतलब है कि एप्पल कार्ड कंपनी का एक क्रेडिट कार्ड है। जिसके माध्यम से लोग अपने भुगतानों को अंजाम दे सकते हैं। फिलहाल एप्पल का प्रीमियम क्रेडिट कार्ड अमेरिका में चलन में है। यहां एप्पल ने अपना कार्ड गोल्डमैन सैश और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर लॉन्च किया है। हालांकि भारत में इस क्रेडिट कार्ड के लॉन्च किए जाने से पहले ही रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह साफ़ कर दिया है कि एप्पल कार्ड को दूसरे बैंक्स के क्रेडिट कार्ड की तरह तय प्रोसेस को फॉलो करना होगा। उसके साथ किसी तरह की रियायत नहीं बरती जाएगी।

एप्पल कार्ड की खासियत

बता दें कि एप्पल कार्ड टाइटेनियम से बनाया गया है। यह कार्ड अपने ग्राहकों को 1 फीसदी कैशबैक ऑफर करता है। लेकिन अगर आप भुगतान के लिए एप्पल पे का उपयोग करते हैं तो यह कैशबैक 2 फीसदी तक बढ़ जाता है। इसके अलावा एप्पल स्टोर्स या फिर कुछ खास पार्टनर्स पर भुगतान करते वक्त आपको 3 फीसदी का कैशबैक भी मिलता है।

इस कार्ड की खासियत है कि इसके लिए कोई एनुअल फीस नहीं है। ना ही आपसे किसी तरह की लेट फीस ली जाती है। इसके अलावा फॉरेन पेमेंट और रिटर्न्ड पेमेंट पर भी कोई फीस नहीं ली जाती है। लेकिन यदि ग्राहक बैलेंस रखता है तो उसे इंटरेस्ट फीस का भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा एप्पल कार्ड होल्डर रोजाना नकदी जमा करने के लिए 4।15 फीसदी पर सेविंग अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com