कोरोना के चलते Apple हुई अपने 50 से ज्यादा स्टोर बंद करने को मजबूर

नुकसान के चलते ही महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी 'Apple' की अपने कैलिफोर्निया और लंदन के कई स्टोर्स बंद करने की नौबत आ गई है।
Apple closed stores in many countrie
Apple closed stores in many countrieSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कई सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई बिजनेस पर इसका काफी बुरा प्रभाव आज भी नजर आ रहा है। इस नुकसान के चलते कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की तो किसी ने वेतन में कटौती। वहीं, अब नुकसान के चलते ही महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी 'Apple' की अपने कैलिफोर्निया और लंदन के कई स्टोर्स बंद करने की नौबत तक आ गई है।

Apple ने बंद किए स्टोर्स :

दरअसल, लॉकडाउन के चलते सभी काफी महीने तक अपने घरों में ही रहे और नुकसान का सामना करने के चलते लोगों की हालत थोड़ी खस्ता है। ऐसे में अब बहुत कम लोग ही महंगे स्मार्टफोन खरीदने का मन बनाते हैं और 'Apple' एक महंगा ब्रांड है। इन सब समस्याओं के चलते 'Apple' ने अपने अमेरिका के कैलिफोर्निया के सभी 53, मेक्सिको और ब्राजील के दो स्टोर, ब्रिटेन के 16 और लंदन में स्थित एक दर्जन से ज्यादा स्टोर्स को अस्थाई रूप बंद करने का फैसला किया है। कंपनी को ऐसा फैसला इन देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते लेना पड़ा है।

25 नए स्टोर्स खोलने का ऐलान :

बताते चलें, कंपनी अपने कुल 50 से भी ज्यादा स्टोर्स बंद करने जा रही है, जबकि कंपनी ने हाल ही में इसका उल्टा ऐलान किया था। कंपनी ने इसी साल 2020 के मई महीने में बड़ा ऐलान करते हुए अमेरिका में अपने नए 25 स्टोर्स को फिर से खोलने का ऐलान किया था। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा था कि, 'कंपनी के स्टोर्स धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियमों का गंभीरता से पालन किया जाएगा। एपल ने संक्रमण को देखते हुए ग्रेटर चीन के बाहर अपने सभी स्टोर बंद कर दिए। इसके बाद जनवरी में कंपनी ने ग्रेटर चीन में भी 50 से अधिक स्टोर्स को बंद किया, हालांकि मार्च के अंत तक इन्हें फिर से खोल दिया गया।'

रिटेल प्रमुख का नोट :

मई में कंपनी की वेबसाइट पर रिटेल प्रमुख डेर्ड्रे ओ ब्रायन ने जानकारी देते हुए स्टोर्स को खोलने को लेकर एक नोट पब्लिश किया था जिसमें लिखा था, 'हम अपने स्टोर्स को तभी खोल रहे हैं जब हमें लग रहा है कि वहां का माहौल बढ़िया हो गया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com