एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दिल्ली में करेंगे दूसरे रिटेल स्टोर का उद्घाटन
राज एक्सप्रेस। भारत यात्रा पर आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद टिम कुक ने ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी और फोटो शेयर की। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हाथ मिलाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कुक ने लिखा, ’गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। हम दोनों ने भारत के भविष्य पर तकनीक के सकारात्मक प्रभाव को लेकर दृष्टिकोण साझा किए।’ इस दौरान कुक ने भारत में एप्पल की ओर से शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और एन्वायरमेंट जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई।
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि टिम कुक, सीईओ, ऐप्पल के साथ मुलाकात की। भारत में मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात, ऐप इकोनॉमी, स्किल, सस्टेनेबिलिटी और विशेष रूप से महिलाओं के लिए रोजगार सृजन में ऐप्पल के के विस्तार करने पर चर्चा की।
दिल्ली में आज करेंगे दूसरे रिटेल स्टोर का उद्घाटन
इससे पहले टिम कुक ने मंगलवार को मुंबई में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर लांच किया। उल्लखनीय है कि एप्पल ने भारत में अपने पार्टनर्स के माध्यम से अपने प्रोडक्ट और सेवाएं उपलब्ध कराने की शुरुआत के 25 साल बाद अपना पहला स्टोर मुंबई में खोला है। वह कल गुरुवार को नई दिल्ली के साकेत में एप्पल के दूसरे स्टोर का उद्घाटन करेंगे। मुंबई के बाद एप्पल स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खोला जा रहा है। गुरुवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक कंपनी के आधिकारिक स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे। कंपनी के पास ऐप्पल साकेत स्टोर में 70 से अधिक रिटेल टीम के सदस्य हैं, जो भारत के 18 राज्यों से आते हैं। यहां के कर्मचारी 15 से अधिक भाषाएं बोलते हैं। ज्ञात हो कि देश में एप्पल के रिटेल स्टोर खोले जाने को लेकर 2019 से ही अटकलें लगाई जाने लगी थीं, जब भारत सरकार ने सिंगल-ब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहन देने की नीति पर काम शुरू किया। लेकिन ये अटकलें अब जाकर पूरी हुई हैं।
कुक ने गोपीचंद, साहिना नेहवाल किदांबी श्रीकांत आदि से की मुलाकात
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने मंगलवार को भारतीय शटलर साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, चिराग शेट्टी, परुपल्ली कश्यप और कोच फुलेला गोपीचंद से मुलाकात कर यह जानने का प्रयास किया कि एपल वाच किस तरह एथलीटों और खिलाड़ियों की प्रशिक्षण के दौरान किस तरह उपयोगी साबित हुई है। मुलाकात के बाद टिम कुक ने ट्वीट किया, कोच गोपीचंद और साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, चिराग शेट्टी और पारुपल्ली कश्यप जैसे बैडमिंटन चैंपियन्स से मुलाकात की, जिन्होंने बैटमिंटन को भारत के मानचित्र पर लाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रीमियम सेगमेंट की ओर शिफ्ट हो रहा भारतीय स्मार्टफोन मार्केट
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट तेजी से प्रीमियम सेगमेंट की तरफ शिफ्ट हो रहा है। यही वजह है एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत में रिटेल स्टोर खोलने का निर्णय लिया है, हालांकि इसकी जरूरत बहुत दिन पहले जताई जा रही थी। भारत में बिकने वाले मोबाइल हैंडसेट्स में 30 हजार रुपए से ज्यादा कीमत के मोबाइल फोन की हिस्सेदारी इस समय करीब 10 फीसदी है। कोविड से पहले यह 4 प्रतिशत थी। स्मार्टफोन कंपनियों की कुल आय में प्रीमियम हैंडसेट्स की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत हो गई है। ये आंकड़े टिम कुक को आकर्षित कर रहे हैं। इसीलिए एपल ने दुनिया में सबसे बड़े भारतीय बाजार में पैठ बढ़ाने का निर्णय लिया है। 2022 में प्रीमियम फोन सेगमेंट में एपल की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत रही। इस सेगमेंट में सैमसंग की हिस्सेदारी 21 फीसदी है।
कुक के अनुसार भारतीय बाजार में प्रवेश का यह सबसे अच्छा समय :
टिम मानते हैं कि भारतीय बाजार में प्रवेश करने का यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि भारत में स्मार्ट फोन का बाजार तेजी से विस्तार ले रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो हाल के सालों में भारतीयों में एप्पल के आईफोन के प्रति दीवानगी क्रमश: बढ़ी है। जनवरी 2021 में भारतीय बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी केवल 2.73 फीसदी थी, जो मई 2021 में बढ़कर 3.02 फीसदी हो गई। मार्च 2022 में इसमें कुछ और बढ़ोतरी हुई और भारतीय बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी बढ़कर 3.95 फीसदी हो गई। 2022 में अगस्त आते-आते भारतीय बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी बढ़कर 4.15 फीसदी हो गई। दिसंबर 2022 में यह बढ़कर 5.89 फीसदी हो गई। काउंटरपॉइंट के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में एपल की हिस्सेदारी करीब 6% हो गई, जो 2020 में 2% थी। यहां अब संभावनाएं काफी हैं।
विकसित देशों में एप्पल की बिक्री में गिरावट
हाल के दिनों में विकसित बाजारों में एपल की बिक्री में गिरावट आई है। यही वजह है टिम कुक ने भारतीय बाजार की ओर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। वह भारत में चीन जैसी सफलता दोहराना चाहते है। आंकड़े बताते हैं कि 2022 के दौरान भारत में स्मार्टफोन की औसत बिक्री कीमत (एएसपी) 46 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 18 हजार रुपए से ऊपर निकल गई है, लेकिन इस दौरान एंट्री लेवल (12 हजार से कम दाम) के स्मार्टफोन की बाजार हिस्सेदारी घटकर 46% रह गई है, जो 2021 में 54% थी। भारतीय बाजार बहुत तेजी से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट तेजी से प्रीमियम सेगमेंट की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इससे जुड़े आंकड़े टिम कुक को आकर्षित कर रहे हैं। देश में बिकने वाले हैंडसेट्स में 30 हजार रुपए से ज्यादा कीमत के फोन की हिस्सेदारी अभी करीब 10 फीसदी है, कोविड से पहले ये चार प्रतिशत थी। स्मार्टफोन कंपनियों की कुल आय में प्रीमियम हैंडसेट्स की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत हो गई है। यही वजह है कि एप्पल ने इस ओर गंभीरता से रुख कियाहै। साल 2022 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में एपल की हिस्सेदारी करीब 6% हो गई है, जो 2020 में 2 फीसदी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।