एक समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल थे अनिल अंबानी, जानिए कब हुआ नुकसान?
Anil Ambani Birthday : रिलायंस ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनिल अंबानी का जन्म आज ही के इन यानि 4 जून 1959 को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था। एक समय था जब अनिल अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल था। लेकिन समय बीतने के साथ ही उनकी स्थिति में बदलाव आने लगा और धीरे-धीरे उनकी नेटवर्थ कम होने लगी। इस दौरान अनिल अंबानी को वह दौर भी देखना पड़ा जब उन्हें अपनी ही कंपनियों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
पर्सनल लाइफ
अनिल अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं। अमेरिका से एमबीए करने वाले अनिल अंबानी ने बिजनेस की दुनिया में साल 1983 के दौरान अपने पिता धीरुभाई अंबानी की कंपनी में बतौर को-चीफ-एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था। साल 1991 के दौरान अनिल अंबानी की शादी टीना मुनीम से हुई थी। बता दें कि टीना बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
जब हुआ बंटवारा
अनिल अंबानी अपने काम में काफी तरक्की कर रहे थे, लेकिन इस दौरान साल 2002 में पिता की मृत्यु हो जाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का बंटवारा हुआ और अनिल के हिस्से में एंटरटेनमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेलीकॉम का बिजनेस आ गया। हालांकि शुरुआत में तो इन बिजनेस ने अनिल अंबानी को तरक्की के नए रास्तों पर ला दिया। लेकिन समय बीतने के साथ उन्हें नुकसान होने लगा। जिसका सीधा असर उनकी नेटवर्थ पर भी पड़ा। दरअसल साल 2010 में अनिल अंबानी की जो नेटवर्थ 13.7 अरब डॉलर थी, वह साल 2019 में महज 1.9 अरब डॉलर ही रह गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।