आनंद महिंद्रा ने चाय की दुकान देख लिखा 'जय हो'
आनंद महिंद्रा ने चाय की दुकान देख लिखा 'जय हो'Social Media

आनंद महिंद्रा ने देश की आखिरी चाय की दुकान पर UPI की सेवा देख कहा 'जय हो'

आनंद महिंद्रा अक्सर लोगों को मोटिवेट करते नज़र आते हैं। इस बार उन्होंने एक चाय की दुकान को लेकर ट्वीट कर जय हो लिखा है। यह देश की आखिरी चाय की दुकान 'India's Last Tea Shop' है।
Published on

राज एक्सप्रेस। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का नाम ज्यादातर उनकी कोई न कोई सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में बना रहता है। इतना ही नहीं वह हर दिन कुछ न कुछ प्रेरणात्मक व वायरल कंटेंट शेयर करने के लिए भी चर्चा में रहते हैं। क्योंकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। साथ ही वह लोगों को मोटिवेट करते भी नज़र आते हैं। इस बार उन्होंने एक चाय की दुकान को लेकर ट्वीट कर जय हो लिखा है। यह देश की आखिरी चाय की दुकान 'India's Last Tea Shop' है।

देश की आखिरी चाय की दुकान :

आपने भी शायद देश की आखिरी चाय की दुकान 'India's Last Tea Shop' के बारे में सुना होगा। अगर नहीं सुना है तो हम बताते हैं। ये दुकान समुद्रतल से लगभग 10,500 फीट की ऊंचाई पर बसे हुए एक गांव में बना है। इसकी चाय की दुकान की खासियत यह है कि, यहां ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की सुविधा भी मिलती है। यानी आप इतनी ऊंचाई पर जाकर भी UPI से भुगतान कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने देख कर ट्वीट किया है कि, 'जय हो'

'जैसा कि कहते हैं, एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है। यह तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाती है, जय हो!

आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन

वायरल हो रहा ट्वीट :

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस ट्वीट को अब तक काफी लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं उनका यह पोस्ट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। जिसके कारण ये काफी वायरल हो गया है। 3 नवंबर को एक ट्विटर यूजर ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगभग 10,500 फीट की ऊंचाई वाले गांव में मौजूद एक चाय की दुकान की फोटो शेयर की थीं। यही फोटो anand महिंद्रा द्वारा शेयर की गई थी। इस दुकान में लिखा है मणिफद्रपुरी (माणा), ब्यास गुफा श्री बद्रीनाथ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com