मार्केट में हो रही Amul बटर की किल्लत
मार्केट में हो रही Amul बटर की किल्लत Social Media

इस ठण्ड में मक्खन के बिना खाने पड़ सकते हैं पराठे, Amul ने दिया आश्वासन

कई राज्यों में अमूल कंपनी के मक्खन (Amul Butter) की कमी देखने को मिल रही है। कई ग्राहक शिकायत तक कर रहे हैं कि, उन्हें मार्किट में Amul बटर नहीं मिल रहा है। ऐसे में कंपनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Published on

राज एक्सप्रेस। ठण्ड का नाम सुनते ही मन में एक दम गर्मागरम खाने का ख्याल आ जाता है। जैसे पराठे और उस पर मक्खन की एक परत हो तो ठण्ड का मज़ा ही कुछ और हो, लेकिन इस बार हो सकता है कि आपको ठण्ड बिना मक्खन के बितानी पड़े क्योंकि, इन दिनों देश की राजधानी सहित कई राज्यों में अमूल कंपनी के मक्खन (Amul Butter) की कमी देखने को मिल रही है। कई ग्राहक शिकायत कर रहे हैं कि, उन्हें मार्किट में Amul बटर नहीं मिल रहा है। ऐसे में कंपनी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

देश के कई राज्यों में दिख रही है अमूल मक्खन की कमी :

दरअसल, बीते कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली, अहमदाबाद और पंजाब जैसे कई राज्यों के बाजारों में अमूल कंपनी के मक्खन (Amul Butter) की कमी होने की शिकायत सुनने को मिल रही है। इन ग्राहकों का कहना है कि, यह हाल सिर्फ मार्केट का ही नहीं है, Amul कंपनी का मक्खन ग्राॅसरी ऐप पर भी नहीं मिल पा रहा है। बता दें, कुछ ग्राहक तो इतने परेशान हो गए हैं कि, उन्होंने मक्खन न मिलने की शिकायत अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म Twitter पर कर चुके है। हालांकि, इसका असर यह हो रहा है कि, मार्केट में नकली मक्खन को बढ़ावा मिल रहा है। खबरों की मानें तो Amul मक्खन की कमी की शिकायत सबसे पहले अहमदाबाद से सामने आई थी।

मक्खन में 30-35% की कमी दर्ज :

इस मामले में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो, दिल्ली में 20 से 25 दिनों से अमूल मक्खन की कमी देखने को मिल रही है। जबकि, उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से मक्खन की मात्रा में 30-35% कमी दर्ज की गई है। इस मामले में डिस्ट्रिब्यूटर्स का कहना है कि, सप्लाई में लगातार दर्ज हो रही कमी के चलते ग्राहकों तक भी मक्खन नहीं पहुंच रहा है। खबर तो यह भी है कि, इन दिनों Amul क्रीम और घी की सप्लाई भी कुछ कमी देखने को मिली हैं।

Amul कंपनी का कहना है:

मक्खन की कमी को लेकर Amul कंपनी का कहना है कि, 'दिवाली के दौरान बाजार में मक्खन की जबरदस्त डिमांड थी और प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर नहीं हो सकी। इस वजह से अमूल बटर किल्लत हो रही है। दूसरी तरफ पशुओं में फैली लंपी बीमारी की वजह से भी मक्खन पर असर देखने को मिल रहा है। बाजार में अमूल मक्खन की आपूर्ति और उपलब्धता 4-5 दिनों में पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com