Amit Shah
Amit ShahRaj Express

अमित शाह ने लॉन्च किया सहारा रिफंड पोर्टल, अप्लाई करने के 45 दिन के भीतर वापस कर दिए जाएंगे निवेशकों के पैसे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लाखों निवेशक अब अपने पैसे वापस पा सकेंगे।
Published on

हाईलाइट्स

  • सुब्रत राय सहारा के नेतृत्व वाले सहारा इंडिया समूह की विभिन्न योजनाओं में लाखों लोगों ने बड़े पैमाने पर कर रखा है निवेश

  • पोर्टल लांच होने के बाद विभिन्न योजनाओं में निवेश करने वाले लोग क्लेम कर सकते हैं अपना पैसा

  • क्लेम करते ही पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, 45 दिन के भीतर रिफंड कर दिए जाएंगे पैसे

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। यह सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लाखों निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अब सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में निवेश करने वाले लोग अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं। क्लेम करते ही पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अमित शाह ने पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा लाखों लोगों को पोर्टल पर अप्लाई करने के 45 दिन के भीतर पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।

सहारा में फंसा है 10 करोड़ निवेशको का पैसा

उल्लेखनीय है कि सहकारिता मंत्रालय ने 29 मार्च को कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के करीब 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसे लौटाए जाएंगे। यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के 5,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने के आदेश के बाद की गई थी। बता दें कि सहकारिता मंत्री अमित शाह सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक डिपॉजिर्स का वैलिड क्लेम करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (सीआरसीएस) लॉन्च किया है।

लोगों ने इन समितियों में किया था निवेश

इन सहकारी समितियों के नाम सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैं। सहारा समूह की इन सहकारी समितियों के पास पैसे जमा करने वाले निवेशकों को राहत दिलाने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर की थी। जिसके बाद शीर्ष अदालत ने इनके दावों की भरपाई के लिए 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस को ट्रांसफर्ड करने का आदेश दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com