Amazon ने तैयार किया होम असिस्टेंट रोबोट 'Astro', कर सकेगा बहुत से कार्य

Amazon ने एक नए प्रोडक्ट के रूप में होम असिस्टेंट रोबोट 'Astro' (Home assistant robot Astro) को लांच करने की घोषणा की है। इस रोबोट के लांच की घोषणा कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट के दौरान की।
Amazon's Home Assistant Robot Astro
Amazon's Home Assistant Robot Astro Social Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। आज का युग साइंस का युग है। हर काम फास्ट और फास्ट करने के साथ ही आसानी से बिना किसी मेहनत के करने की कोशिश की जा रही है। इसी का नतीजा है कि, आपने आजकल बहुत से लोगों के घर में Alexa (एल्क्सा) देखा होगा। जो कि, एक तरह का रोबोट है। वहीं, अब तो एक से एक एडवांस रोबोट लांच किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में Amazon ने एक नए प्रोडक्ट के रूप में होम असिस्टेंट रोबोट 'Astro' (एस्ट्रो) (Home assistant robot Astro) को लांच करने की घोषणा की है।

Amazon ने लांच किया होम असिस्टेंट रोबोट :

आज हर कोई चाहता है कि, उन्हें कोई काम ना करना पड़े और उसके काम आसानी से हो जाएं। इसी के लिए आज बड़ी-बड़ी कंपनियां नई से नई टेक्नोलॉजी वाले रोबोट लांच कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों को टक्कर देने के लिए अब Amazon ने अपना एक नया रोबोट तैयार किया है। जिसके लांच की घोषणा कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट के दौरान की। हालांकि, कंपनी का यह 'होम असिस्टेंट रोबोट' 'Astro' काफी लंबे समय से चर्चा में रहा है। हर किसी को इसके लांच का इंतज़ार था और यह जानने का भी कि, यह क्या क्या करने में सक्षम है। वहीं, कंपनी ने अब इस बारे में विस्तार से जानकारी देदी है। हालांकि कंपनी का कहना है कि, वह इसे सीमित मात्रा में ही उपलब्ध करा सकती है और यह रोबोट अमेरिका के कस्टमर्स को इस साल के अंत तक मिलना शुरू हो सकता है।

Astro रोबोट की खासियत :

  • Amazon कंपनी द्वारा होम असिस्टेंट रोबोट 'Astro' की खासियत कुछ इस प्रकार है -

  • Astro नाम का यह रोबोट वीडियो कॉल ले सकता है।

  • यह रोबोट अपने यूजर को पहचानने में सक्षम है।

  • कोई भी कॉल आने पर यह आपको ढूंढ सकता है।

  • इसमें पहिये दिए गए हैं, इसलिए Astro आसानी से पूरे घर में घूम सकता है। साथ ही किसी विशेष स्थान पर जाने के लिए नेविगेट कर सकता है।

  • ये रोबोट Alexa के साथ लांच किया गया है।

  • एलेक्सा गार्ड (Alexa Guard) से माध्यम से Astro स्मोक अलार्म, कार्बन मोनोऑक्साइड अलार्म या कांच टूटने की आवाज का भी पता लगा सकता है।

  • Astro की मदद से आप अपने घर को लाइव देख सकते हैं।

  • यह किसी अपरिचित व्यक्ति को देखता है, तो आपको अलर्ट भी भेजने भी सक्षम है।

  • यह घर को सुरक्षित रखने के लिए आपके फोन पर सहायता के लिए अलर्ट भी भेज सकता है।

कैसे होगा बंद ?

बता दें, इसे बंद करने के लिए इसमें इको डिवाइस की तर्ज पर इसमें एक माइक्रोफोन/कैमरा-ऑफ बटन दिया गया है, जिसे ग्राहक जब भी कैमरा, माइक और मोशन बंद करना चाहें, दबा सकते हैं। जब यह बटन दबा दिया जाए तो, Astro वीडियो या ऑडियो नहीं ले सकता और अपने स्थान से हिल भी नहीं सकता। इसके स्क्रीन पर एक रेड एलईडी दिखती है।

Amazon कंपनी का बयान :

Amazon कंपनी ने एक बयान में कहा है कि, "हमने Astro को अपने डिवाइस में बहुत सारे डेटा प्रोसेसिंग को संभालने के लिए डिजाइन किया है। यह इमेज और रॉ डेटा को प्रोसेस करते हुए आपके घर में घूम सकता है। इन डेटा की सहायता से Astro अपने आसपास के महौल के हिसाब से प्रतिक्रिया देता है। इसके अलावा यह आपकी विजुअल आईडी भी स्टोर करता है, जिसे Astro आपको पहचानने के लिए इस्तेमाल करता है।"

Astro की कीमत :

Amazon कंपनी ने इस होम असिस्टेंट रोबोट 'Astro' की कीमत 1,449.99 डॉलर के आसपास तय की है। हालांकि, पहले दिन के एडिशन प्रोग्राम के लिए इसको शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर में सेल किया जाएगा। यह रिंग प्रोटेक्ट प्रो सब्सक्रिप्शन के छह महीने का ट्रायल भी देगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com