Amazon कंपनी करेगी ऑर्डर मिलते ही 30 मिनट में डिलीवरी

Amazon कंपनी ऑर्डर मिलते ही 30 मिनिट में डिलेवरी करने के लिए नई टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रही है। जिसके तहत कंपनी ने निवेश किया है, साथ ही इन्हीं कार्यो के लिए बोस्टन में प्लांट की शुरुआत भी कर दी है।
Amzon Product Delivery in 30 minutes
Amzon Product Delivery in 30 minutesKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • Amazon कंपनी करेगी 30 मिनट में डिलीवरी

  • कंपनी ने तैयार की 35 अरब डॉलर की योजना

  • कंपनी कर रही रोबोट की टेस्टिंग

  • सेल्फ ड्राइविंग वाहन तैयार करने के लिए किया निवेश

राज एक्सप्रेस। ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon अच्छी सेवाएं देने के काऱण ही अपने ग्राहकों में लोकप्रियता बटोरती है। इसी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए कंपनी एक पहल और करने जा रही है, इस पहल के तहत कंपनी ऑर्डर मिलते ही मात्र 30 मिनट में डिलीवरी करेगी। इसके लिए Amazon कंपनी ने लगभग 35 अरब डॉलर (भारतीय करेंसी में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए) की एक योजना तैयार की है।

क्या है योजना :

Amazon कंपनी इस योजना के तहत एक ऐसी स्कीम तैयार कर रही है जिससे कंपनी मात्र 30 मिनिट में डिलीवरी कर सकेगी। दरअसल कंपनी अपने पश्चिम के बाजारों में हॉलिडे सीजन के दौरान प्राइम सदस्यों को एक दिन में डिलीवरी करने पर विचार कर रही है। कंपनी यह डिलीवरी ड्रोन के द्वारा करेगी। इतना ही नहीं कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी वाले रोबोट निर्माण के लिए प्लांट की शरूआत भी कर दी है। इस प्लांट में कंपनी रोबोट तैयार करेगी।

कंपनी कर रही रोबोट की टेस्टिंग :

Amazon कंपनी ने ऐसे रोबोटस तैयार करेगी जो पैकज को आसानी से लेजा सके। फिलहाल कंपनी रोबोट्स की टेस्टिंग कर रही है। इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने बोस्टन में एक नए प्लांट की शुरुआत कर दी है। यह प्लांट रोबोट की डिजाइन और निर्माण के लिए खोला गया है। हालांकि, Amazon कंपनी यह ड्रोन वाला कॉन्सेप्ट 6 साल पहले ही लेकर आई थी, परन्तु तब इसे अमल में नहीं लाया जा सका था, कंपनी पिछले 6 सालों से इसी कांसेप्ट पर कार्य कर रही है, जो अब अमल में आती दिख रही है।

सेल्फ ड्राइविंग वाहन :

Amazon कंपनी ड्रोन और रोबोट्स के अलावा सेल्फ ड्राइविंग वाले वाहनों को तैयार करने के लिए भी निवेश कर रही है। अर्थात कंपनी सेल्फ ड्राइविंग ट्रकों का भी निर्माण करेगी। जिससे कर्मंचारियों को देने वाले वेतन की भी बचत होगी। जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2012 में Amazon कंपनी ने कीवा सिस्टम्स को ख़रीदा था, जिसके बाद से कंपनी ने रोबोटिक्स की दुनिया में पहल की थी।

कंज्यूमर विभाग के CEO का कहना :

अमेजन के कंज्यूमर विभाग के CEO जेफ विल्क का कहना है कि, अगर आपके पास ड्रोन फ्लीट हो तो आप कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं और आधा घंटे में उसकी डिलीवरी भी संभव है। तेज डिलीवरी के लिए अमेजन के पास अमेरिका और दुनिया भर में फुलफिलमेंट सेंटर हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com