राज एक्सप्रेस। अभी तक आपने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कपड़े, आभूषण, किचन अप्लायन्सेस लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी होते देखी होगी और ऑर्डर करके होम डिलीवरी का चुनाव करके मंगवाए भी होंगे, लेकिन क्या आपने कभी दवाई (मेडिसिन) की होम डिलीवरी देखी है ? अगर नहीं तो अब आप जल्द ही दवाइयों की भी होम डिलीवरी भी देखोगे क्योंकि, अब Amazon जल्द ही दवाइयों की होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रही है। जिसके लिए कंपनी ने अपनी Amazon फार्मेसी शुरू की है।
Amazon करेगी दवाइयों की होम डिलीवरी :
दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण के चलते कई महीनों तक लॉकडाउन लागू रहा इस दौरान अन्य जरूरी मार्केट्स तो बंद रहा, लेकिन मेडिकल स्टोर्स खले रहे। जिससे हल्का सर्दी जुखाम, बुखार सर दर्द जैसी छोटी मोटी बीमारियों के लिए मेडिकल स्टोर पर भी ग्राहकों का ताता लगा दिखाई दिया। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की भी जम कर धज्जियां उड़ी। इन सब को मद्देनजर रखते हुए बहुचर्चित ऑनलाइन शोपिंग साइट और ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने दवाइयों की होम डिलीवरी करने का मन बना लिया हैं। जिसके लिए कंपनी ने अपनी Amazon फार्मेसी शुरू की है।
अमेरिका में शुरू हुई Amazon फार्मेसी की सुविधा :
Amazon फार्मेसी की शुरू होने के बाद ग्राहक Amazon से इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, एक्सेसरीज, होम अप्लायंस, लाइफ स्टाइल मटेरियल के साथ ही दवाइयां भी घर बैठे खरीद सकेंगे। बता दें, कंपनी ने अपनी Amazon फार्मेसी की शुरुआत वर्तमान में अमेरिका में कर दी है। अन्य देशों में भी यह सुविधा जल्दी ही शुरू की जा सकती हैं। कंपनी ने बताया है कि, वह अपनी नई सर्विस के माध्यम से ग्राहकों को सामान्य प्रिस्क्राइब्ड दवाइयां उपलब्ध कराएगी। इन दवाइयों में क्रीम और टैबलेट सहित इंसुलिन जैसी दवाइयां भी अपने प्लेटफॉर्म से मुहैया कराएगी, जिन्हें कम तापमान पर रखने की जरूरत होती है।
कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल :
Amazon की इस नई सेवा को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कंपनी की वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाने होगी और डॉक्टरों को सिएटल स्थित ई-कॉमर्स दिग्गज को पर्ची भेजना होगा। बता दें, हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी पकड़ बनाने के लिए दो साल पहले Amazon ने ऑनलाइन फार्मेसी पिलपैक को 75 करोड़ डॉलर (करीब 5,600 करोड़ रुपए) में खरीदा था। बताते चलें, पिलपैक एक ऐसी कंपनी है जो तारीख और समय के हिसाब से दवाओं की डोज के पैकेट उपलब्ध कराती है।
प्राइम मेंबर्स को मिलेगा डिस्काउंट :
Amazon फार्मेसी से सेवा लेने के लिए Amazon प्राइम मेंबर्स को कंपनी डिस्काउंट भी देगी। इतना ही नहीं ग्राहक अपने हिसाब से अन्य सेलरो की दवाइयों की कीमत में तुलना करके भी दवाइए खरीद सकेंगे। इससे ग्राहक जो सप्लायर सस्ती दवाइयां बेच रहा होगा, उससे सस्ती कीमतों पर दवा खरीद सकेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।