राज एक्सप्रेस। आज भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है, भारत में लोग डिजिटल लेन-देन के साथ ही शॉपिंग का तरीका भी उच्च स्तर पर ऑनलाइन ही अपना रहे हैं, भारत पहले की तुलना में काफी स्मार्ट बन गया है, परन्तु इसी के साथ-साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ एक सालो में ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। यह मामले चाहे ऑनलाइन शॉपिंग के हो या फ्रॉड कॉल्स के। वहीं, अब दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति के Amazon द्वारा भेजे गए पैकेज में पार्लेजी (Parle-G) बिस्किट निकले।
क्या है मामला ?
देश में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं कि, यूजर ने कुछ आनलाइन ऑर्डर किया हो और और उसके बदले कुछ और आ गया हो। ऐसा ही कुछ दिल्ली के रहने वाले विक्रम बरगोहाईं (Vikram Buragohain) के साथ भी हुआ। उन्होंने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर साझा कर दी। इस मामले के तहत विक्रम ऑनलाइन साइट Amazon India से एक बच्चे के लिए रिमोट कंट्रोल कार ऑनलाइन ऑर्डर की थी। जब वह आया तो उसमें Parle-G बिस्कुट का एक पैकेट निकला। बॉक्स में कार की जगह Parle-G बिस्कुट का एक पैकेट देख कर वह शॉक्ड रह गए।
Facebook पर शेयर की स्टोरी :
बताते चलें, विक्रम बरगोहाईं दिल्ली के भगवान नगर आश्रम इलाके में रहते है। उन्होंने Facebook पर इस वाकए को शेयर करते हुए पोस्ट किया कि, उन्हें Amazon आर्डर में रिमोट कंट्रोल कार की जगह Parle-G बिस्कुट का एक पैकेट मिला। उन्होंने Amazon की तरफ से आए पैकेज की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब Amazon India से आपको अपने ऑर्डर की जगह Parle-G बिस्कुट मिल जाए........ हाहाहाहा। अब चाय बनानी पड़ेगी।'
गौरतलब है कि, ऑनलाइन शॉपिंग जारी भारी ट्रेंड के बीच पहले भी कई ऐसे किस्से सुनने आये है कि, ई-कॉमर्स साइट ने ग्राहकों को उनके प्रोडक्ट की जगह साबुन या फिर ईंट-पत्थर भेज दिया हो। हालांकि, ऐसे मामले में कंपनी ग्राहकों की समस्या को जानने के बाद उनको हल कर देते हैं। फ़िलहाल यह मामला Facebook पर काफी वायरल हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।