जल्द भारत दौरे पर आएँगे Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस

दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियों में शामिल Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस जल्द ही भारत दौरे पर आएँगे। यहाँ पढ़िए, उनके भारत आने का मुख्य कारण क्या है।
Jeff Bezos to visit India soon
Jeff Bezos to visit India soonKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • कार्यक्रम में शामिल होने भारत आएँगे जेफ बेजोस

  • 15 और 16 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा कार्यक्रम

  • संभव कार्यक्रम लघु और मध्यम उद्योगों पर केंद्रित

  • भारतीय व्यापार संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात की अपील

राज एक्सप्रेस। जिस प्रकार जब भी जानी-मानी शॉपिंग साइट्स की बात होती है तो, Amazon का नाम जरूर लिया जाता है, ठीक उसी प्रकार जब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की बात होती है तो, Amazon के फाउंडर 'जेफ बेजोस' का नाम जरूर लिया जाता है, तो हम आपको बता दें, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस जल्द ही भारत आने वाले हैं। दरअसल, जेफ बेजोस अगले हफ्ते संभव (SMBhav) नाम से दिल्ली में आयोजित होने वाले लघु और मध्यम उद्योगों पर केंद्रित कार्यक्रम में शामिल होने भारत आ रहे हैं। यह इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर हिस्सा लेंगे।

संभव (SMBhav) कार्यक्रम :

जैसा की हमें आपको बताया कि, Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस भारत दौरे पर संभव कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है। यह कार्यक्रम 15 और 16 जनवरी को आयोजित किया गया है। खबरों के अनुसार, बेजोस भारत में इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के अलावा केंद्र सरकार के अधिकारियों, उद्योगपतियों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि, कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री और बेजोस की मुलाकात की कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दी गई है। बताते चलें कि, भारत के व्यापारिक संगठन हमेशा से ही ई-कॉमर्स कंपनियों का विरोध करते आये है, फिर चाहे वो Amazon हो या Flipkart।

मोदी से की मुलाकात की अपील :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अखिल भारतीय व्यापार संगठन द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक मुलाकात करने की अपील की गई है। साथ ही कहा गया है कि, वो फाउंडर जेफ बेजोस से मुलाकात करने से पहले एक बार संगठन से जरूर मिलें। दरअसल, इस मुलाकात के पीछे संगठन का मकसद, मुलाकात के जरिये प्रधानमंत्री को वास्तविकता से अवगत करने का है। वह बताना चाहता है कि, ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा भारत के लघु उद्यमियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, इतना ही नहीं उन्हें यह भी बताना है कि, इन ई-कॉमर्स कंपनियों ने इनके व्यापार को किस तरह से तबाह कर दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया :

वहीं अखिल भारतीय व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया कि, "बेजोस की प्रधानमंत्री से मिलने की बहुत इच्छा है और वो मिलने के लिए बहुत बेताब हैं, वह मुलाकात प्रधानमंत्री से इसलिए मुलाकात करना चाहते हैं जिससे वो ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अमेजन की अनुचित गतिविधियों को छिपा सकें और FDI पॉलिसी के उल्लंघन को भी सही साबित कर सकें। हमने अमेजन और फ्लिपकॉर्ट की अनुचित गतिविधियों को लेकर दो महीने पहले व्यापार और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से पर्याप्त सबूतों के साथ शिकायत भी की थी। हालांकि, उन्होंने इन मामलों पर तत्काल अधिकारियों को जांच के आदेश भी दे दिए थे।

दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियों में शामिल हैं जेफ बेजोस :

जानकारी के लिए बता दें कि, जेफ बेजोस का नाम दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हैं। वह एक साल के भीतर 62,431 करोड़ रुपए गंवा देने के बाद भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वर्तमान में उनकी नेटवर्थ 8.27 लाख करोड़ रुपए है। जबकि, सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स की नेटवर्थ उनसे कम 8 लाख करोड़ रुपए है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com