Amazon की एक पहल 'कोविड-19 सप्लाई स्टोर'

कोरोना वायरस जैसे संकट के समय में Amazon अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए और देश की मदद के लिए कंपनी 'कोविड-19 सप्लाई स्टोर' की एक पहल और करने जा रही है।
Amazon's Covid-19 Supply Store
Amazon's Covid-19 Supply StoreKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon अच्छी सेवाएं देने के काऱण ही अपने ग्राहकों में लोकप्रियता बटोरती है। कोरोना वायरस जैसे संकट के समय में इसी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए और देश की मदद के लिए कंपनी 'कोविड-19 सप्लाई स्टोर' की एक पहल और करने जा रही है, इस पहल के तहत कंपनी हेल्थ केयर और सरकार को थोक में कोरोना वायरस 'कोविड-19' संबंधी आवश्यक सामान उपलब्ध कराएगी।

Amazon बिजनेस की पहल :

Amazon बिजनेस ने उद्यमों को कोरोना वायरस 'कोविड-19' संबंधी उत्पादों की आसान खरीद सुविधा प्रदान करने हेतु सोमवार को 'कोविड-19 सप्लाई स्टोर' की शुरुआत करने का ऐलान किया है। Amazon की इस पहल से फ्रंटलाइन संगठन जैसे हेल्थ केयर और सरकार स्टोर से थोक में इससे संबंधित आवश्यक सामान की खरीद कर सकेंगे।

Amazon के कैटरिंग मैनेजर का कहना :

Amazon इंडिया की कैटरिंग मैनेजर के उपाध्याय मनीष तिवारी का कहना है कि "कोविड-19 सप्लाई स्टोर की शुरुआत संस्थागत खरीदारों को उनकी सेफ्टी और सैनिटाइजर जैसे उत्पादों की सभी जरूरत के लिए एक वन स्टॉप शॉप उपलब्ध कराने की हमारी एक कोशिश है। क्योंकि, भारत अभी भी कोरोनावायरस संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में यह हमारी यह पहल भारतके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। ऐसे में यह स्टोर स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर और संगठनों की थोक खरीद को पूरा करना चाहते हैं। वह इस अभूतपूर्व समय में अमेजॉन ने त्वरित पहुंच प्रदान करने और पूरे देश में ग्राहकों को सुरक्षित उत्पादों की डिलीवरी के द्वारा देश की सेवा करने के लिए यह पहल की है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com