Amazon, REI के पैकेज पर चोरों की नजर, रेलवे गश्ती दल, पुलिस अनोखी चोरी से त्रस्त

कंटेनर्स में सेंध लगाकर चोरी किए जाने वाले पैकेज में अमेजन, आरईआई (Amazon REI) सहित अन्य खुदरा विक्रेताओं से जुड़े पार्सल शामिल हैं।
ताला काट माल समेटा, गाड़ी में भर रफूचक्कर।
ताला काट माल समेटा, गाड़ी में भर रफूचक्कर। Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स

  • खाली बॉक्स के साथ छोड़ रहे कंबल

  • पटरियों पर लगा खाली डिब्बों का अंबार

  • ताला काट माल समेटा, गाड़ी में भर रफूचक्कर

राज एक्सप्रेस। लॉस एंजिल्स शहर के पास चोर कई महीनों से कार्गो कंटेनर्स ले जा रहीं ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं। भारत में होने वाली ट्रक कटिंग की तर्ज पर अमेरिका में रेल गाड़ियों में लोडेड कंटेनर्स में हो रही चोरियों से रेल विभाग, रेलमार्ग गश्ती दल, पुलिस और पार्सल विभाग खासा परेशान है।

चोरों की चोरी का तरीका इसलिए भी हैरानी भरा है क्योंकि चोर यूएस में तमाम लोगों के लिए भेजे गए पार्सल में से सामग्री को निकाल कर ले जाते हैं, जबकि खाली बॉक्स के साथ कंबल पटरियों के पास छोड़ देते हैं।

चोरों की नजर Amazon, REI पर -

एसोसिएटेड प्रेस न्यूज (AP NEWS) ने सीबीएसएलए (CBSLA) की सूचना के आधार पर बताया कि ट्रेन में लोडेड कंटेनर्स में सेंध लगाकर चोरी किए जाने वाले पैकेज में अमेजन, आरईआई (Amazon, REI) सहित अन्य खुदरा विक्रेताओं से जुड़े पार्सल शामिल हैं। गौरतलब है कि सीबीएसएलए (CBSLA) ने गुरुवार को इसकी सूचना दी थी।

कीमती माल पर हाथ साफ करने के बाद चोरों का समूह उनके लिए अनुपयोगी चीजों को रेलमार्ग के आसपास छोड़कर फरार हो जाता है जिससे रेल ट्रैक पर कचरे का अंबार लगा दिखाई दिया।

क्या नजर आया कैमरे में -

CBSLA के कैमरे ने जब रेल मार्ग पर घटना स्थल के आस-पास नजर दौड़ाई तो एक व्यक्ति को छोटे पैकेज रखने के लिए इस्तेमाल किए गए कंटेनर के साथ भागते हुए देखा गया। इसके अलावा एक यूनियन पैसिफिक रेलरोड पुलिस अधिकारी को भी दो अन्य लोगों का पीछा करते हुए देखा गया। अधिकारी स्पष्ट रूप से पैकेज लेकर भाग रहे लोगों का पीछा कर रहा था।

पहले भी दिखा नजारा -

कमोबेश नवंबर में भी ऐसा नजारा आम हुआ था, जब NBC4 ने लिंकन पार्क क्षेत्र में डाउनटाउन के उत्तर-पूर्व में बेघर शिविरों के पास पटरियों के किनारे फेंके गए हजारों की संख्या में पड़े बाक्सों को दिखाया था।

इस बारे में एनबीसी4 की रिपोर्ट के अनुसार, कंटेनर ढोकर गुजरने वाली ट्रेनों के कंटेनर्स के दरवाजे खुले हुए थे और पैकेज बाहर गिर रहे थे। इस बारे में वीडियो जारीकर्ता चैनल ने बताया कि दो लोग बोल्ट कटर नुमा चीज लेकर रेल ट्रैक पर नजर आए।

यूनियन पैसिफिक ने सीबीएसएलए को दिए एक बयान में कहा कि कैलिफोर्निया में माल की बढ़ती चोरी को लेकर रेलमार्ग चिंतित है।

हमने गश्त पर यूनियन पैसिफिक विशेष एजेंटों की संख्या में वृद्धि की है, और हमने इस आपराधिक गतिविधि से निपटने में हमारी मदद करने के लिए अतिरिक्त तकनीकों का उपयोग और अन्वेषण किया है। हम अपने स्थानीय कानून प्रवर्तन भागीदारों और निर्वाचित नेताओं के साथ भी काम करना जारी रखेंगे।
रेलरोड

अमेजन का कहना -

अमेजन (Amazon) ने कहा कि वह पुलिस को पूछताछ का निर्देश दे रहा है। यूनाइटेड पार्सल सर्विस, यूपीएस ने कार्गो चोरी की जांच पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।

"हमारे ग्राहकों के सामान और हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
यूपीएस (UPS)

ताला काट, माल समेटा और रफूचक्कर -

यूनियन पैसिफिक द्वारा लॉस एंजिल्स क्षेत्र में पटरियों से अनुपयोगी वस्तुओं को हटाने के लिए उप-अनुबंधित कंपनी के लिए लगभग $ 20 प्रति घंटा काम करने वाले लुइस रोसास ने इस चोरी पर से पर्दा हटाया है।

उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने कार्रवाई में चोरों का सामना किया है। रोसास के मुताबिक चोर बोल्ट कटर का उपयोग करके, कंटेनरों के ताले तोड़ते हैं और चोरी के माल को अपने साथ लाए गए वैन या ट्रकों में लोड कर रफूचक्कर हो जाते हैं।

द एसोसिएटेड प्रेस से चर्चारत रोसास ने चोरों की गैंग से जान जाने का खतरा बताया है। बकौल रोसार "वे अब भागते भी नहीं हैं। वे इसे (चोरी) ठीक हमारे सामने करते हैं।"

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

ताला काट माल समेटा, गाड़ी में भर रफूचक्कर।
Amazon-Future Deal विवाद के बीच Reliance Retail का नया पैंतरा Dunzo डील
ताला काट माल समेटा, गाड़ी में भर रफूचक्कर।
फ्यूचर कूपन डील मंजूरी निलंबित करने CCI के आदेश के खिलाफ Amazon ने NCLAT का रुख किया!
ताला काट माल समेटा, गाड़ी में भर रफूचक्कर।
Shopee, Meesho, Instamart से खफा थिंक टैंक ने पीयूष गोयल को क्यों लिखा पत्र?

डिस्क्लेमर आर्टिकल मीडिया एवं एजेंसी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com