प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो बिजनेस से जुड़कर काम कर रहे लोगों को निकालेगी एमेजॉन
हाईलाइट्स
प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो बिजनेस में वर्कफोर्स कम करने की तैयारी।
कंपनी के एंटरटेनमेंट चीफ माइक हॉपकिंस ने एक ईमेल में की छंटनी की घोषणा।
हॉपकिंस ने कहा आपसअलविदा कहना बेहद कठिन, पर यह कंपनी की मजबूरी।
राज एक्सप्रेस । ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन एक बार फिर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी सूत्रों के अनुसार कंपनी अपने प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो बिजनेस में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है। कंपनी के एंटरटेनमेंट चीफ माइक हॉपकिंस ने बुधवार को कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में छंटनी की घोषणा की है। उन्होंने अपने ईमेल संदेश में लिखा यह एक बेहद कठिन निर्णय है।
माइक हॉपकिंस ने ईमेल संदेश में आगे कहा कि हमने अपने निवेश को बढ़ाते हुए कुछ क्षेत्रों में निवेश कम करने या बंद करने के अवसरों की पहचान की है। कंपनी ने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाले कंटेंट और प्रोडक्ट इनिशिएटिव पर फोकस किया है। नतीजतन, हम प्राइम वीडियो और एमेजॉन एमजीएम स्टूडियो ऑर्गेनाइजेशन में सैंकड़ों भूमिकाओं को खत्म करने जा रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा है कि उन टैलेंटेड एमेजॉन कर्मचारियों को अलविदा कहना कठिन है, जिन्होंने हमारे कस्टमर्स, टीम और बिजनेस में सार्थक योगदान दिया है। आपके डेडिकेशन और कार्य के लिए कंपनी आपकी आभारी है। नौकरी में बदलाव के समय सहायता के लिए हम पैकेज प्रदान कर रहे हैं जिसमें सेपरेशन पेमेंट, ट्रांजिशनल बेनिफिट और एक्सटर्नल जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट शामिल है।
एमेजॉन की लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच ने भी इसके पहले छंटनी की घोषणा की है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी इस सप्ताह अपने 35 फीसदी वर्कफोर्स या करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। ट्विच ने पिछले साल भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। अत्यधिक लागत की वजह से दक्षिण कोरिया में अपनी सेवाएं खत्म कर दी थीं। उल्लेखनीय है कि एमेजॉन ने सन 2022 के अंत और 2023 की शुरुआत में 27,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।