अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी अकासा एयर, 150 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने का दिया ऑर्डर

अपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा में विस्तार करने के लिए बजट एयरलाइन अकासा एयर ने बोइंग को 150 नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट की सप्लाई का ऑर्डर दिया है।
Akasha air
Akasha airRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाईलाइट्स

  • इस समय अकासा एयरलाइन के पास है 22 विमानों का बेड़ा

  • अकासा एयर अब तक कुल 226 विमानों का आर्डर दे चुकी है

  • इसके के साथ ही दुनिया की 30 एयरलाइन आ जाएगी अकासा

राज एक्सप्रेस। अपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा में विस्तार करने के लिए बजट एयरलाइन अकासा एयर ने बोइंग को 150 नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट की सप्लाई का ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर के तहत 737 MAX 10 और 737 MAX 8-200 जेट विमानों की आपूर्ति की जाएगी। अकासा एयर के फाउंडर और सीईओ विनय दुबे ने कहा यह विमान खरीद ऑर्डर देने के बाद हमारी विमानन कंपनी इस दशक के अंत तक दुनिया की टॉप 30 प्रमुख विमानन कंपनी बनने की राह पर चल पड़ी है।

विनय दुबे ने कहा कि हमारे बेड़े में इन विमानों के जु़ड़ने से हमें घरेलू स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा हम जल्दी ही अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। बजट विमानन कंपनी अकासा एयर ने 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के शुरुआती ऑर्डर के साथ विमान अधिग्रहण शुरू किया था।

बाद में, जून 2023 में, विमानन कंपनी ने 4 बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का अतिरिक्त ऑर्डर दिया था। जनवरी 2024 में दिए गए ताजा आर्डर के साथ अकासा एयर अब तक कुल 226 विमानों का आर्डर दे चुकी है। वर्तमान में, एयरलाइन 22 विमानों की फ्लीट ऑपरेट करती है और अगले आठ साल में कुल 204 विमानों की डिलीवरी मिलने वाली है। एयरलाइन ने 07 अगस्त 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com