राज एक्सप्रेस। पिछले साल खबर सामने आई थी कि, इंडियन शेयर मार्केट के वारेन बफेट कहे जाने वाले मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जल्द ही अपनी नई हवाई उड़ान शुरू करने वाली है। वहीं, अब वह समय आ चुका है क्योंकि, निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइंस कंपनी आकासा (Akasa Air Airlines) अब आकाश में उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, Akasa Air Airlines का संचालन शुरू किया जा चुका है। इसी बीच Akasa Air एयरलाइन के कर्मचारियों की ड्रेस की पहली फोटोज सामने आई है।
Akasa Air की ड्रेस की पहली फोटो आई सामने :
दरअसल, भारत के मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा शुरू की गई एयरलाइंस कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) का संचालन हाल ही में शुरू हुआ था, लेकिन अब तक उसके कर्मचारियों की एक भी फोटो सामने नहीं आई थी। वहीं, अब Akasa Air एयरलाइन के कर्मचारियों की पहली तस्वीर सामने आ गई है। जिसमें वह सभी ड्रेस में नज़र आ रहे है। यह फोटो कंपनी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पोस्ट की गई है। इस एयरलाइन के ड्रेस की खासियत यह है कि, Akasa Air पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी है जिसने कस्टम ट्राउजर्स, जैकेट्स और स्नीकर्स को अपने यूनीफाॅर्म में शामिल किया है। जबकि इससे पहले तक कोई भी भारतीय एयरलाइन ने ऐसा यूनीफाॅर्म नहीं रखा है।
कंपनी की ड्रेस के डिजाइनर :
बताते चलें, Akasa Air की यूनिफॉर्म को राजेश प्रताप सिंह द्वारा डिजाइन किया गया है। उन्होंने ट्राउजर और जैकेट पाॅलिस्टर फेब्रिक को Recycle करके तैयार किया है। वहीं, स्नीकर्स की मैन्युफैक्चरिंग बिना किसी प्लास्टिक के यूज के बनाया गया है। Akasa Air की कोशिश है कि, जुलाई के अंत तक पहली काॅमर्शियल फ्लाइट की भी शुरुआत की जा सके। बता दें, Akasa Air कंपनी द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है कि,
'आरामदायक, इको-फ्रेंडली और फन ...प्रस्तुत है Akasa Air का यूनिफाॅर्म, जोकि हमारी कंपनी के कोर वैल्यू कर्मचारियों की सुविधा और वातावरण पहले को दर्शाता है।'
Akasa Air Airline
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।