Abhishek Biswal
Abhishek Biswal Raj Express

एयरटेल ने माइक्रोसाफ्ट के साथ की साझेदारी, अब यूजर्स को मिलेगी निर्बाध इंटीग्रेटेड कॉलिंग सुविधा

निजी क्षेत्र की दूर-संचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के साथ इंटीग्रेटेड कॉलिंग को लेकर साझेदारी के लिए करार किया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • अब तक यह सुविधा केवल एंटरप्राइज़ ग्राहकों को ही मिलती है।

  • इस साझेदारी से ग्राहकों के लिए स्केलेबिलिटी सुनिश्चित होगी।

राज एक्सप्रेस। निजी क्षेत्र की दूर-संचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के साथ इंटीग्रेटेड कॉलिंग को लेकर साझेदारी के लिए करार किया है। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के माध्यम से फोन कॉल की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि अब तक यह सुविधा केवल एंटरप्राइज़ ग्राहकों को ही मिलती है। इस साझेदारी से ग्राहकों के लिए स्केलेबिलिटी सुनिश्चित होगी। इस तरह के कॉल को इंटीग्रेटेड कॉलिंग कहा जाता है। कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि यह पहली बार है कि देश में ओवर-द-टॉप प्लेयर मोबाइल और लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं को कनेक्ट किया जाएगा। अभी यह सुविधा केवल एंटरप्राइज़ ग्राहकों को मिलती है।

एयरटेल आईक्यू बिजनेस हेड अभिषेक बिस्वाल ने बताया माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक के साथ कनेक्टिविटी की एयरटेल की पारंपरिक विश्वसनीयता, लागत में बचत, प्रबंधन में आसानी और सबसे महत्वपूर्ण बात सभी ग्राहकों के लिए स्केलेबिलिटी सुनिश्चित करना संभव होगा। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि आगे चलकर वे केवल उत्पादकता पर ही अपना ध्यान केंद्रित कर सकें। यह नई सेवा उद्यमों को काम के प्रवाह के भीतर संचार और सहयोग सुव्यवस्थित करने वाली टीमों के अनुभव के माध्यम से बाहरी उपयोगकर्ताओं को कॉल करने और लेने में सक्षम बनाएगी।

माइक्रोसॉफ्ट की कंट्री हेड, मॉडर्न वर्क एंड सरफेस, भारत और दक्षिण एशिया श्रुति भाटिया ने बताया कि एयरटेल के साथ साझेदारी के माध्यम से हम एक अभिनव समाधान पेश करके रोमांचित हैं। यह देश के कार्यबल को उत्पादकता, सहयोग और दक्षता के नए स्तर जाने में सक्षम बनाएगा। हमारा मानना है कि इसकी मदद से देश में काम का भविष्य बदल जाएगा और नए वर्क कल्चर की शुरुआत होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com