Airtel यूजर्स उठा पाएंगे रिचार्ज प्लान में लाइफ इंश्योरेंस का लाभ

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, क्योंकि अब Airtel अपने इस नए रिचार्ज प्लान के द्वारा देगा यूजर्स को लाइफ इंश्योरेंस का लाभ। प्लान से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए यहां पढ़ें।
Airtel Given Life Insurance with Recharge Plan
Airtel Given Life Insurance with Recharge PlanKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • Airtel के रिचार्ज प्लान में मिलेगा यूजर्स को लाइफ इंश्योरेंस

  • 179 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस

  • 279 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 4 लाख का लाइफ इंश्योरेंस

  • AXA की तरफ से यूजर्स को मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस

राज एक्सप्रेस। क्या आपने कभी टेलिकॉम प्लान्स के साथ लाइफ इंश्योरेंस मिलते देखा है। घाटे में चल रही टेलिकॉम कंपनियां अपने फायदे के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स और ऑफर की पेशकश कर रही है। इसी राह में अब Airtel लेकर आया है अपना बहुत ही आकर्षक प्लान। इस प्लान के तहत यूजर्स को डाटा-कालिंग के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा।

क्या है प्लान :

Airtel प्रीपेड यूजर्स के लिए अपना एक नया खास प्लान लेकर आया है जिसकी कीमत कंपनी ने 179 रुपये रखी है। इस प्लान की खासियत यह कि, इस प्लान में यूजर्स को डेटा-कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा के साथ ही साथ लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा। जी हां, भारती AXA की तरफ से हर उस यूजर्स को 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा जो, एयरटेल का 179 रुपये वाला प्लान लेगा। आपको याद दिलाते चलें कि, एयरटेल कंपनी यह पहली बार लाइफ इंश्योरेंस नहीं दे रही है कंपनी इससे पहले भी 4 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस ऑफर दे चुकी है।

प्लान की वैलिडिटी :

Airtel ने अपना यह प्लान इसी साल 19 जनवरी को लांच किया था। 179 रुपये की कीमत वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी। कोई भी एयरटेल यूजर इस प्लान में 2GB डाटा, 300 SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कालिंग का लाभ 28 दिन तक के लिए ले सकेगा। साथ ही इस प्लान के तहत यूजर्स को Airtel एक्सट्रीम ऐप और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यूजर्स को पूरी प्रोसेस एयरटेल रिटेल स्टोर या एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल करना होगा। जिससे यह प्रोसेस चंद मिनटों में ही पूरी हो जाएगी।

लाइफ इंश्योरेंस :

इस प्लान के तहत मिलने वाले 2 लाख रूपये तक के लाइफ इंश्योरेंस का लाभ 18 से 54 साल की आयु वाले यूजर्स ही ले सकेंगे। इस इंश्योरेंस को पाने के लिए यूजर्स को न ही कोई पेपरवर्क करना होगा और न ही कोई मेडिकल टेस्ट देना होगा। यह इंश्योरेंस पॉलिसी की पूरी प्रोसेस डिजिटल फॉर्म में ही की जाएगी। यूजर्स जैसे ही रिचार्ज करवाएगा उसके तुरंत बाद ही उसे यह लाइफ इंश्योरेंस मिल जायेगा। बताते चलें कि, यदि यूजर चाहे तो इस लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की फिजिकल कॉपी भी रिक्वेस्ट करके पा सकता है।

279 रुपये वाला प्लान :

जिस प्रकार एयरटेल कंपनी अपने यूजर्स को 179 रुपये वाले प्लान में 2 लाख तक का लाइफ इंश्योरेंस दे रही है ठीक उसी तरह कंपनी एक अन्य 279 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के तहत 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस दे रही है। इस की वैलिडिटी भी 28 दिन की ही रहेगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलेंगे। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग का लाभ।

एक्स्ट्रा फायदा :

उस प्लान की तरह इस प्लान में भी यूजर्स को विंक म्यूजिक और एयरेटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान के साथ कंपनी एक खास ऑफर भी लेकर आई है 279 रुपये वाले प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को कंपनी की तरफ से FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com