राज एक्सप्रेस। भारत के टेलिकॉम सेक्टर में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio की एंट्री के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों में सब्सक्राइबर्स (ग्राहक) को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा रही है। भले Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई हो, लेकिन आज ग्राहकों के मामले में पीछे हो गई है। सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक प्लान्स की पेश करती रहती हैं। Jio के आने के बाद भारत में अब तक सब्सक्राइबर के मामले में सबसे आगे रिलायंस Jio कंपनी ही रही है, लेकिन सितंबर 2021 में इस टेलिकॉम कंपनी ने उसे पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
पहला स्थान हासिल करने वाली कंपनी :
दरअसल, पिछले कई सालों में यह दूसरी बार हुआ होगा है जब किसी टेलिकॉम कंपनी ने रिलायंस Jio को सब्सक्राइबर के मामले में पीछे छोड़ा हो, लेकिन भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने इस साल 2021 के सितंबर माह में ऐसा कर दिखाया है। जी हां, Airtel ने सितंबर में 2 लाख 74 हजार से भी ज्यादा नए सब्सक्राइबर जोड़ कर एक बार फिर रिलायंस Jio को पछाड़ दिया। इतना ही नहीं इस दौरान Airtel की तुलना में Jio ने 1 करोड़ 90 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों को खो दिया है। इन दोनों कंपनियों के अलावा मार्केट की तीसरी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) के ग्राहकों की संख्या भी गिरावट दर्ज की गई है और यह 10 लाख 77 हजार से ज्यादा काम हो गए।
किसने कितने जोड़े नए सब्सक्राइबर :
बताते चलें, नए ग्राहकों के घटने-बढ़ने का खुलासा टेलिकॉम कंपनियों पर नजर रखने वाली कंपनी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से हुआ है। TRAI ने द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2021 में Reliance Jio के सब्सक्राइबर की संख्या में 424.83 मिलियन रही। जबकि, सितंबर 2021 में ही भारती Airtel ने 0.27 मिलियन यानी 2.7 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। जो कि, Jio के नए सब्सक्राइबर से ज्यादा है। वहीं, वोडाफोन आइडिया (VI) के सब्सक्राइबर की संख्या 269.99 मिलियन यानी 26.999 करोड़ रह गई है।
सब्सक्राइबर्स की संख्या :
टेलीकॉम कंपनी Airtel के सितंबर 2021 में सब्सक्राइबर्स की संख्या 29.85% से 30.4% पर पहुंच गई है, जबकि वोडाफोन आइडिया के मामले में यह आंकड़ा 22.84% से 23.15% तक पहुंचा है और जियो का मार्केट शेयर 37.40% से 36.43% तक आ पंहुचा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।