राज एक्सप्रेस। अब तक देश में टेलिकॉम सेक्टर की सिर्फ एक ही कंपनी का सबसे ज्यादा बोलबाला था। जो कि, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली 'Reliance Jio' थी। वहीं, अब Jio को टक्कर देने के लिए देश की टेलिकॉम सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल (Airtel) भी अब आगे आती नजर आ रही है। पिछले सालों के दौरान जिस तरह Jio ने सस्ते स्मार्टफोन की पेशकश की थी। ठीक उसी तरह अब Airtel भी करेगी। हालांकि, कंपनी यह कार्य अकेले नहीं करेगी इसके लिए कंपनी ने IT सेक्टर की कंपनी ने हाथ भी मिलाया है।
दोनों कंपनियां मिलकर तैयार करेंगी सस्ते स्मार्टफोन :
हाल ही में कई कंपनियों द्वारा बड़ी कंपनियों में निवेश की खबर सामने आई है। अब इन्ही कंपनियों की राह चल कर अब देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Airtel ने सस्ते स्मार्टफोन की पेशकश करने के लिए दुनियाभर की सबसे बड़ी IT कंपनी 'गूगल' (Google) से हाथ मिला लिया है। दोनों कंपनियां मिलकर सस्ते स्मार्टफोन निर्मित करेंगी। इसके लिए Google ‘गूगल फॉर इंडिया’ डिजिटाइजेशन फंड के माध्यम से 100 करोड़ डॉलर (लगभग 7505 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी। इस डील के तहत Google 70 करोड़ डॉलर (5254 करोड़ रुपए) के जरिए Airtel में हिस्सेदारी हासिल करेगी।
5 सालों का कॉमर्शियल एग्रीमेंट्स :
बताते चलें, Google कंपनी Bharti Airtel में 734 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.28% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। जबकि शेष 300 करोड़ डॉलर (2251 करोड़ रुपए) का निवेश अगले पांच सालों के लिए कॉमर्शियल एग्रीमेंट्स के रूप में किया जाएगा। इस हिस्सेदारी के साथ दोनों कंपनियां और भी कई कार्य करेंगी। इस मामले में Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा,
“एयरटेल और गूगल इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के माध्यम से भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ाने का एक समान दृष्टिकोण रखते हैं। हमारे भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क, डिजिटल प्लेटफार्म, अंतिम छोर तक वितरण की पहुंच और पेमेंट ईकोसिस्टम की बदौलत, हम गूगल के साथ मिलकर भारत के डिजिटल ईकोसिस्टम में गहराई तक जाकर काम करने के लिए तत्पर हैं। दोनों कंपनियों ने भारत की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले डिजिटल समाधानों के क्षेत्र में मिलकर काम करने और निवेश करने के लिए सहमति दी है। इस कमर्शियल अग्रीमेंट के तहत, एयरटेल और गूगल साथ मिलकर एयरटेल के एंड्रॉयड सक्षम डिवाइस की श्रृंखला के निर्माण के लिए भी काम करेंगे जिससे भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। दोनों कंपनियां मिलकर विभिन्न उपकरण निर्माताओं की साझेदारी से देश में किफायती स्मार्टफोन बनाने की दिशा में काम करेंगी। इसके तहत भारतीय उपभोक्ताओं को सभी प्राइस रेंज में स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा दोनों कंपनियां मिलकर भारत की स्थानीय स्थिति के हिसाब से 5जी नेटवर्क को लेकर काम करेंगी। साथ ही दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर देश में कारोबार के लिए क्लाउड इकोसिस्टम को बढ़ावा देंगी।”
सुनील भारती मित्तल, Airtel के चेयरमैन
सुंदर पिचाई का कहना :
इस मौके पर Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने कहा “एयरटेल भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में अग्रणी है, और हमें अधिक से अधिक भारतीयों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी सुलभ कराने के लिए एयरटेल के साथ भागीदारी पर गर्व है। एयरटेल में हमारा कमर्शियल और इक्विटी इन्वेस्टमेंट स्मार्टफोन तक अधिक से अधिक लोगों की पहुंच बढ़ाने, नए बिजनेस मॉडल को सहयोग देने और कंपनियों को उनकी डिजिटल रूपांतरण की यात्रा में मदद करने के हमारे गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड की कड़ी में एक प्रयास है।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।